About Us

Sponsor

सड़क पर उतरे सैकड़ों पारा शिक्षक

चौपारण : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों पारा शिक्षक मंगलवार को तपती दोपहरी में चौपारण से रांची की ओर पदयात्रा करते हुए निकल पड़े।

पारा शिक्षकों ने अपनी पदयात्रा चतरा मोड़ के समीप से आरंभ की तथा केंदुआ मोड, महुदी मोड, केसठ, कमलवार, पांडेयबारा, पिपरा, नरैना, ¨सघरांवा आदि स्थलों से गुजरते हुए बरही की ओर कूच कर गए। पदयात्रा की विशेषता यह थी कि इसमें बड़ी संख्या में महिला पारा शिक्षिका भी शामिल हैं। यात्रा का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामोतार प्रजापति, सचिव सीताराम यादव, दिनेश यादव, सुधीर कौशल आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है। लेकिन, सरकार हमें कमजोर न समझे। एक ही संस्थान में कार्य कर रहे सरकारी शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के लिए सरकार के पास राशि उपलब्ध है जबकि एक सरकारी शिक्षक के वेतन के बराबर दस पारा शिक्षक का मानदेय भुगतान किया जाता है। इसके बावजूद पारा शिक्षकों का मानदेय देना सरकार न्यायोचित नहीं समझ रही है।

प्रखंड अध्यक्ष रामोतार प्रजापति ने कहा कि अगर विभाग द्वारा हम पारा शिक्षकों का चार माह का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है, तो इसका परिणाम विभाग और सरकार दोनों को क्रमबद्ध तरीके से भुगतना पड़ेगा। वक्ताओं ने बताया कि 23 अप्रैल को रांची पहुंचेंगे जहां पूरे राज्य से पारा शिक्षक पैदल मार्च कर जुटेंगे।
पदयात्रा में बच्चू राणा, सुधीर कौशल, कैलाश साव, मनोज कुमार, अर्जुन रविदास, राजकुमार रविदास, शशि भूषन ¨सह, गौरी देवी, अरुण ¨सह, प्रदीप ¨सह, विनोद कुमार, विवेक कुमार, प्रेम पासवान ,बलदेव साव, अजीत प्रजापति, विजय प्रजापति, संतोष भुइयां, कैलाश साव, राजेश केशरी, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, अजय यादव, मनोज ¨सह, गुलाब साव सहित सैकड़ों पारा शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल थे।
---------- बाक्स में

पारा शिक्षकों के आंदोलन को लोगों का मिला सहारा:
चौपारण: पारा शिक्षकों के आंदोलन को आमजनों व विशिष्टजनों का पूर्ण सहयोग मिला। दरअसल न्याय यात्रा में तपती धुप में निकले लोगों के लिए हर मोड़ पर पानी व शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस क्रम में
केन्दुआ मोड में चन्द्रवंशी हॉस्पीटल के डायरेक्टर अमित कुमार, चतरा मोड में चौपारण सी आर सी के द्वारा, महुदी मोड़ में पंचायत समिति सदस्य आनंद ¨सह के द्वारा, पांडेय बारा में मुखिया रेखा देवी के द्वारा,

पांडेय बारा चौक में आर्दश युवा मंच के अध्यक्ष हेमंत पांडेय के द्वारा सहयोग किया गया। वहीं मुखिया संघ ने भी पारा शिक्षकों की मांग को सही ठहराया। अध्यक्ष राजदेव यादव यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार अन्याय कर रही। सभी क्षेत्रों में रघुवर सरकार असफल साबित हो रही है। सब मिलकर सरकार को जवाब देंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();