About Us

Sponsor

300 शिक्षक प्रशिक्षण व मूल्यांकन कार्य के कारण गर्मी छुट्टी में बाहर नहीं जा पाएंगे

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तहत होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होने में इस बार देरी होगी। इस वजह से दोनों परीक्षा का रिजल्ट भी देर से आएगा। इसकी मुख्य वजह 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं हैं, जो अभी चल रही हैं।
जिन शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है, वे अभी परीक्षा में व्यस्त हैं। ऐसे में मूल्यांकन कार्य अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। इस वजह से मैट्रिक-इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले साल तक दोनों परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी कर दिया जाता था।

जिले में सात मूल्यांकन केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

इस बार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। जिले में बनाए गए सात मूल्यांकन केंद्रों में पूर्व से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने की बात कही है। जिले में मैट्रिक के लिए 4 और इंटर के लिए 3 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 250 से अधिक शिक्षक मूल्यांकन करेंगे।

जून के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट आने की संभावना

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();