About Us

Sponsor

पद निर्धारण को भिड़े शिक्षक, वोटिंग अधिकार पर महिला प्रोफेसर उलझीं

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के गठन को लेकर सोमवार को गांधी सेवा सदन में धनबाद व बोकारो के सभी सरकारी कॉलेज के 70 से अधिक शिक्षक पहुंचे।
बैठक के दौरान फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) के अध्यक्ष व सचिव की मौजूदगी में संचालन समिति का गठन हुआ। इस बैठक में दो गुटों में बंटे शिक्षक समूह को शामिल होना था पर दूसरे गुट ने इसका बहिष्कार कर दिया।
बैठक में दौरान संघ के सचिव और उपाध्यक्ष के पदों की संख्या निर्धारण को लेकर शिक्षकों में जमकर नोक-झोंक हुई। एक शिक्षक ने मंच के पास पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया जिसे लेकर तनातनी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। अभी शिक्षकों का मामला शांत हुआ ही था कि वोटिंग अधिकार को लेकर महिला प्रोफेसर आपस में उलझ गई।

दरअसल, संघ के बायलॉज में यह निर्धारित किया गया है कि जो कॉलेज शिक्षक संघ के सदस्य हैं, उन्हें ही वोटिंग का अधिकार दिया जाएगा। इस पर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की महिला प्रोफेसर ने एतराज जताया। उनका कहना था कि आपसी मतभेद के कारण अगर सदस्य नहीं बनाया जाता है तो उस परिस्थिति में वोटिंग अधिकार मिलना चाहिए। इसको लेकर काफी देर तक बहस होती रही।
चुनाव संचालन समिति में शामिल पदाधिकारी
फुटाज के अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, सचिव डॉ. राजकुमार व रांची विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. राम इकबाल तिवारी।

बीबीएमकेयू शिक्षक संघ में होंगे 13 पदाधिकारी
अध्यक्ष : एक
महासचिव : एक
उपाध्यक्ष : पांच
सचिव : पांच
कोषाध्यक्ष : एक
---------------------
संचालन समिति में बीबीएमकेयू का प्रतिनिधि न होना अपमानजनक
- 13 मई को शिक्षक संघ का चुनाव कराने पर अड़ा दूसरा समूह

धनबाद : फुटाज द्वारा गठित चुनाव संचालन की तीन सदस्यीय समिति में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के एक भी शिक्षक का नहीं होना अपमानजनक है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह कहना है विभूटा के महामंत्री डॉ. बीएन सिंह का। उन्होंने कहा कि 13 मई को आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके, इसको लेकर शिक्षक संघ अध्यक्ष व सचिव के साथ जल्द ही बैठक कर रणनीति तय की जाएगी। फुटाज से निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भेजने का आग्रह किया गया था परंतु उसके अध्यक्ष व महासचिव ने वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन न कर शिक्षकों को तोड़ने का काम किया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();