About Us

Sponsor

सरिया : कोडरमा सांसद से मिले पारा शिक्षक, सौंपा मांग पत्र

सरिया (गिरिडीह)। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बगोदर, सरिया तथा बिरनी प्रखंड के सैकड़ों पारा शिक्षक कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय से उनके आवास पर मुलाकात की।
और संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो के नेतृत्व में सांसद श्री राय को एक मांग पत्र सौंपा।मौके पर सांसद ने उपस्थित पारा शिक्षकों को कहा कि वे शिक्षकों के साथ हैं। उनकी मांगों के प्रति वे खुद गंभीर हैं।उन्होंने शिक्षकों के हित में लोकसभा में आवाज भी उठाई है। पुनः सरकार के पास पारा शिक्षकों के मांग पत्र को प्रस्तुत किया जाएगा।

विद्यालयों को मर्ज करने की बात को लेकर सांसद ने कहा कि यह सरकार का मामला है। जिन विद्यालयों में शिक्षक अधिक हैं वहां छात्र नहीं हैं। ऐसे विद्यालयों को राज्य हित में सरकार मर्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे किसी शिक्षकों की छटनी नहीं की जाएगी।

बाघमारा : आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग

सांसद से मिलने वालों में प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, सुधीर महतो, महेश वर्मा, रंजीत  टाइगर, विभा कुमारी, रामेश्वर यादव, शिव कुमार  पांडेय, सहदेव टूडू, ब्रजभूषण सिंह, विनोद यादव, रामचंद्र यादव, प्रभु कुमार मोदी, लक्ष्मी नारायण पांडेय, महादेव यादव, रामावतार सिंह, रामेश्वर यादव समेत सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();