About Us

Sponsor

झारखंड : पारा शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा 2 माह का मानदेय, CM रघुवर ने दिया आदेश

रांची : राज्‍य के 68,000 पारा शिक्षकों को होली से पूर्व दो महीने का मानदेय दे दिया जायेगा. मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने इस संदर्भ में विभागीय (शिक्षा) सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिया कि त्‍योहार को ध्‍यान में रखते हुए सभी पारा शिक्षकों के दो माह के बकाये वेतन का भुगतान होली से पहले कर दिया जाए.




मुख्‍यमंत्री के निर्देश के बाद विभागीय सचिव ने झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक को पत्र जारी कर दिया है. परियोजना निदेशक विप्रा भाल ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद सभी पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. होली से पहले राज्‍यभर के पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.



आपको बता दें कि राज्‍यभर के 24 जिलों में 68000 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. कुछ जिलों के पारा शिक्षकों का मानदेय दो माह तो कुछ पारा शिक्षकों का मानदेय चार माह से बकाया है. राज्‍य में कार्यरत पारा शिक्षकों का मानदेय 9,000 रुपये से 11,000 रुपये के बीच है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();