About Us

Sponsor

जमशेदपुर : शिक्षक ने छात्रा को फंसाया प्रेमजाल में, मंदिर में रचाई शादी

जमशेदपुर। एक बार फिर रिश्‍ते को तार-तार कर देने वाल मामला  प्रकाश में आया।  हर रोज ट्यूशन पढ़ने जाती युवती को शिक्षक ने पहले प्रेमजाल में फंसाया।
बताया जा रहा है कि गोलमुरी थाना अंतर्गत टॉयलाडूंगरी की रहने वाली युवती अपने ही पड़ोस के रहने वाले गोपाल नमक के युवक के पास साल 2006 से ही ट्यूशन पढ़ने जाती थी।

इस दौरान दोनों में दोस्ती बढ़ गई। साल 2010 में गोपाल  युवती को जादूगोड़ा घुमाने ले गया था। जहां उससे मंदिर में जबरन शादी कर ली।

लोहरदगा : कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय से छात्रा लापता, मामला दर्ज
शादी कर के फरार

पीड़िता ने घर ले जाने को कहा तो गोपाल नौकरी की बात करने लगा। उधर वर्ष 2014 में गोपाल का चेन्नई में रेलवे में नौकरी हो गया। नौकरी ज्वाइन करने के बाद गोपाल युवती से दूर रहने लगा। 2017 दिसंबर में सुनीता गोपाल को खोजते हुए चेन्नई पहुंची। जहां रेलवे स्टेशन से गोपाल के दोस्त के सहारे उसका घर पहुंची।

गोपाल युवती को अपने घर बोकारो ले जाने की बात कहकर राउरकेला स्टेशन में छोड़कर फरार हो गया। उधर किसी तरह युवती जब गोपाल के घर पहुंची गोपाल की मां और बहन ने 5 लाख रूपय दहेज देने पर उस को स्वीकारने की बात कही।
थाना में मामला दर्ज

विरोध करने पर युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया। उधर पीड़िता ने इसकी सूचना बोकारो सेक्टर स्थित महिला थाना में दी। फिलहाल युवती ने जमशेदपुर के साकची स्थित महिला थाना में मामला दर्ज कराई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();