About Us

Sponsor

ग्रेड-3 में प्रोन्नति को लेकर आंदोलन करेगा शिक्षक संघ

चाईबासा| झारखंडराज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय वनभोज सह सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन 17 दिसंबर को लुपुंगगुटु स्थित झरना परिसर में किया गया है।
इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी, चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा के अलावा शिक्षक संघ के जिला समिति प्रखंड समिति के पदाधिकारी सदस्य सभी शिक्षक भाग लेंगे। शिक्षक संघ के जिला महामंत्री उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्रेड-3 में प्रोन्नति की मांग पर इस बैठक में जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। गत माह शिक्षा विभाग कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिए गए धरना कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि ग्रेड-3 की प्रोन्नति की कार्यवाही शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। लेकिन विलंब किया जा रहा है। वनभोज सह सम्मेलन में ग्रेड 3 की प्रोन्नति के लंबित मामले की जानकारी संघ के प्रदेश महामंत्री और स्थानीय विधायक को दी जाएगी। आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();