साहिबगंज : शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने शनिवार को
समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष टुडू सागनेन यदुनाथ व महासचिव मनोरंजन कुमार ने की। धरना के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। जिसके माध्यम से सातवें पुनरीक्षित वेतन अंतर्गत केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप मकान भाड़ा सहित अन्य देने, छठे पुनरीक्षित वेतन अतंर्गत उत्क्रमित वेतनमान में वेतन निर्धारण लगी रोक हटाने,13 वर्ष तक सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने, प्रोन्नति नियमावली 1993 में संशोधित कर नया नियमावली बनाने, मैट्रिक व इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 वेतनमान का लाभ देने, अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 5 वर्ष की सेवावधि की बाध्यता समाप्त करने, शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का पद सृजित करने, योजना ईकाई को गैर योजना ईकाई में परिवर्तित करने, मुखिया से उपस्थिति विवरणी लेने की बाध्यता समाप्त करने आदि मांग शामिल है। धरना में सुशील मुर्मू, विरेंद्र रजक, सुरेश दास, सुनील टुडू, नरेंद्र पंडित, अनिल ¨सह, पुष्कर परासर, राजीवकांत झा, कौशल्या कुमारी, पोलिना हांसदा, नवल किशोर ¨सह, गणेश ¨सह, जोबा किस्कू, जेठा हांसदा आदि शामिल हुए।
अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष टुडू सागनेन यदुनाथ व महासचिव मनोरंजन कुमार ने की। धरना के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। जिसके माध्यम से सातवें पुनरीक्षित वेतन अंतर्गत केंद्रीय कर्मियों के अनुरूप मकान भाड़ा सहित अन्य देने, छठे पुनरीक्षित वेतन अतंर्गत उत्क्रमित वेतनमान में वेतन निर्धारण लगी रोक हटाने,13 वर्ष तक सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने, प्रोन्नति नियमावली 1993 में संशोधित कर नया नियमावली बनाने, मैट्रिक व इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 वेतनमान का लाभ देने, अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 5 वर्ष की सेवावधि की बाध्यता समाप्त करने, शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, उत्क्रमित मिडिल स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का पद सृजित करने, योजना ईकाई को गैर योजना ईकाई में परिवर्तित करने, मुखिया से उपस्थिति विवरणी लेने की बाध्यता समाप्त करने आदि मांग शामिल है। धरना में सुशील मुर्मू, विरेंद्र रजक, सुरेश दास, सुनील टुडू, नरेंद्र पंडित, अनिल ¨सह, पुष्कर परासर, राजीवकांत झा, कौशल्या कुमारी, पोलिना हांसदा, नवल किशोर ¨सह, गणेश ¨सह, जोबा किस्कू, जेठा हांसदा आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment