केयू में एक सप्ताह में 213 शिक्षकों की अनुबंध पर होगी बहाली - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 26 November 2017

केयू में एक सप्ताह में 213 शिक्षकों की अनुबंध पर होगी बहाली

भास्कर न्यूज| जमशेदपुर/चाईबासा

कोल्हानविश्वविद्यालय (केयू) में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर होगी। जानकारी के अनुसार, घंटी (अनुबंध) आधारित शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया विवि एक हफ्ते में पूरी कर लेगा। मालूम हो कि 16 नवंबर को उच्च शिक्षा सचिव ने पत्र जारी कर घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया था। इस पत्र के आधार पर केयू करीब 213 कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) शिक्षकों में नियुक्ति पत्र बांटेगा। इस पूरे मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती के निर्देश पर प्रतिकुलपति डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने रांची में उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव से वार्ता की है। सचिव ने प्रोवीसी को भरोसा दिलाया कि विधानसभा से बजट की स्वीकृति मिलने के साथ ही विवि को आवंटन भेज दिया जाएगा। ऐसे में इन शिक्षकों के मानदेय भुगतान में कोई समस्या नहीं आएगी। घंटी आधारित शिक्षकों के वेतन मद में वार्षिक करीब 19 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

नवनियुक्ति प्राचार्यों के योगदान की अधिसूचना कल जारी होगी

जमशेदपुर|कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के लिए जेपीएससी की ओर से नियुक्त पांच प्राचार्यों को विवि में योगदान देने संबंधी अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। मालूम हो कि पहले शनिवार को ही अधिसूचना जारी होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका।
एसोसिएट प्रोफेसर से प्राचार्य संवर्ग में आने वाले सभी पांच प्राध्यापक नई सेवा की शुरुआत करेंगे। अब तक प्राचार्य के पद पर पेंशन को लेकर उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। ऐसे में प्राध्यापक अपना पुराना कैडर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मालूम हो कि इससे संबंधित प्रस्ताव को केयू का सिंडिकेट पहले ही अनुमोदित कर चुका है। हालांकि, किस प्राचार्य को किस कॉलेज में पदस्थापित किया जाएगा इस पर संशय बरकरार है। आलम यह है कि इस पर अभी केयू के आला अधिकारियों के बीच बात भी नहीं हुई है। वहीं, दूसरे ओर चयनित प्राचार्य बेहतर कॉलेजों में पदस्थापना के लिए केयू के बड़े पदाधिकारियों के संपर्क में हैं।

छात्रसंघ चुनाव : नहीं जमा की मतदाता सूची

छात्रसंघ चुनाव के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय में मतदाता सूची जमा करने की शनिवार को अंतिम तिथि थी। लेकिन निर्धारित तिथि तक अधिकतर कॉलेजों ने सूची नहीं जमा कराई है। इसे देखने को हुए विवि प्रशासन ने सूची जमा कराने की तिथि 27 नवंबर तक बढ़ा दी है। इस तिथि तक सभी कॉलेजों को हर हाल में सूची जमा कराने का निर्देश दिया गया है।

शर्त के साथ नियुक्त होंगे शिक्षक

घंटीआधारित शिक्षकों की नियुक्ति में केयू एक शर्त भी जोड़ेगा। विवि को डर है कि अगर उच्च शिक्षा विभाग से आवंटन प्राप्त नहीं हुआ तो शिक्षक अपने मानदेय के लिए विरोध-प्रदर्शन शुरू करेंगे। ऐसे में विकल्प के तौर पर नियुक्ति पत्र में यह शर्त जोड़ा जाएगा कि विभागीय आवंटन प्राप्त होने पर ही कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों का मानदेय भुगतान किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved