नहीं बख्शे जायेंगे संबंधित पदाधिकारी व शिक्षक : सहाय - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 23 November 2017

नहीं बख्शे जायेंगे संबंधित पदाधिकारी व शिक्षक : सहाय

बरहरवा ( साहेबगंज) : पतना प्रखंड के औचक निरीक्षण में आए साहेबगंज के उप विकास आयुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने पतना प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दुर पहाड़ों पर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय अम्बेरी सह अनुसूचित जनजाति आदिवासी विद्यालय का हाल देखकर एवं बच्चों का दुखड़ा सुनकर आंखे भर आई श्रीमती सहाय की! विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षक व शिक्षिकाओं में प्रधान शिक्षिका श्रीमती गीता जो साहिबगंज में रहती है, सिकंदर मंडल जो गुड्डा में रहते हैं, स्वरूप कुमार जो बरहरवा में रहते हैं एवं अर्चना कुमारी तालझारी में रहकर अपना वेतन उठाती है। मौके पर उपस्थित एक शिक्षक संजय रजक ने बताया कि वह अपने स्तर से अधिक से अधिक बच्चों को तालीम देने का काम कर रहे हैं। वही छात्रावास की छात्राओं ने बताई कि गीता मैडम कभी आती है। और अधिकतर नहीं आती है हम लोगों को छात्रावास में काफी असुविधा होती है।
एक तो विद्यालय का चारदीवारी वर्षों से टूटा पड़ा है, विद्यालय में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण रात मे डर लगता है और पढ़ भी नहीँ पाते है। हम लोग खुले में शौच व स्नान भी करते हैं! एक नाइट गार्ड के भरोसे अँधेरे मे 90 बच्चियों का रात भर देखरेख किया जाता है। जो कभी आते हैं कभी नहीं भी आते हैं ,भोजन के संबंध में पूछने पर बच्चियां बताती है की एक समय का भोजन तो मिलता है पर नाश्ता और रात का भोजन कभी कभी नसीब नहीं होता ,साथ ही छ माह पूर्व कल्याण विभाग के द्वारा पानी का टंकी बनाया गया था जो अब फट गया है और उससे पानी रिश्ता है हम लोग उसी पानी को पीते हैं एवं स्नान भी करते हैं इस पर श्रीमती सहाय ने बोली कि सप्तम वर्ग कि बच्चियां खुले मे शौच व स्नान करे और पदाधिकारी आराम फरमायें ऐसा अब नहीँ होगा ।
कल ही कल्याण विभाग के पदाधिकारी आएंगे और जो भी बच्चों की शिकायत है उसे पूरा करेंगे एवं संबंधित चारों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved