जमशेदपुर में घाटशिला के डुमरिया प्रखंड में बीते 15 नवंबर से चल रहे जेएमएम का
अनिश्चितकालिन धरना बुधवार को समाप्त हो गया. डुमरिया के बाकुलचंदा
प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर जेएमएम ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालिन धरना शुरू किया था.
मालूम हो कि बाकुलचंदा प्रोजेक्ट उच्च् विद्यालय में 288 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी मात्र एक शिक्षक पर थी. बुधवार को विद्यालय में तीन और शिक्षकों की पदनियुक्ती कर दी गई. कुल चार शिक्षक अब विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएंगे. अनिश्चितकालिन धरना स्थल पर जेएमएम के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने प्रेस वार्ता कर धरना को समाप्त किया.
धरना में शामिल प्रखंड कमेटी के सदस्यों को माला और लड्डू खिलाकर अनिश्चितकालिन धरना को समाप्त किया गया. जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर उपायुक्त के आश्वासन और त्वरित कार्रवाई के कारण ही अनिश्चितकालिन धरना को समाप्त किया जा सका. अभी तत्काल तीन विषयों अंग्रेजी, विज्ञान और समाजिक विज्ञान के शिक्षको की पदनियुक्ती की गई है.
इसके बाद और तीन शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. बता दें कि आज ही स्कूल के बच्चे 13 किमी साइकिल चलाकर बीडीओ ऑफिस गए और उन्हें स्कूल में और शिक्षक बहाल करने का ज्ञापन सौंपा था. बीडीओ ने बच्चों को शिक्षक बहाल करने का आश्वासन दिया था.
मालूम हो कि बाकुलचंदा प्रोजेक्ट उच्च् विद्यालय में 288 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी मात्र एक शिक्षक पर थी. बुधवार को विद्यालय में तीन और शिक्षकों की पदनियुक्ती कर दी गई. कुल चार शिक्षक अब विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएंगे. अनिश्चितकालिन धरना स्थल पर जेएमएम के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने प्रेस वार्ता कर धरना को समाप्त किया.
धरना में शामिल प्रखंड कमेटी के सदस्यों को माला और लड्डू खिलाकर अनिश्चितकालिन धरना को समाप्त किया गया. जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर उपायुक्त के आश्वासन और त्वरित कार्रवाई के कारण ही अनिश्चितकालिन धरना को समाप्त किया जा सका. अभी तत्काल तीन विषयों अंग्रेजी, विज्ञान और समाजिक विज्ञान के शिक्षको की पदनियुक्ती की गई है.
इसके बाद और तीन शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. बता दें कि आज ही स्कूल के बच्चे 13 किमी साइकिल चलाकर बीडीओ ऑफिस गए और उन्हें स्कूल में और शिक्षक बहाल करने का ज्ञापन सौंपा था. बीडीओ ने बच्चों को शिक्षक बहाल करने का आश्वासन दिया था.
No comments:
Post a Comment