About Us

Sponsor

7 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा

कोडरमा : डीएसई परवला खेस ने कन्या मध्य विद्यालय जयनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार गुप्ता सहित सात शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
शिक्षक नारायण दास व मुनेश्वर गुप्ता के विलंब से आने एवं शिक्षिका सरिता कुमारी, सुमीत कुमार, सुनीता ¨सह, रामदुलारी शर्मा( पारा शिक्षक) के अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का वेतन काटने के साथ- साथ उनसे स्पष्टीकरण पूछा है।
बताते चलें की डीएसई परवला खेस 9 अगस्त को कन्या मध्य विद्यालय जयनगर का सुबह करीब 8.30 औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान स्कूल के सभी वर्ग में ताला लगा था। बच्चे बाहर में खेल रहे थे। उस वक्त तक मात्र दो शिक्षक स्कूल पहुंचे थे। शिक्षकों के मनमाने रवैये से नाराज डीएसई ने विलंब से पहुंचने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार गुप्ता सहित 7 शिक्षकों का वेतन काट दिया। साथ ही प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाते हुए नियमित रूप से समय पर स्कूल खोलने का निर्देश दिया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएसई ने बताया कि शिक्षा सचिव का सख्त निर्देश है कि निरीक्षण के दौरान जो भी शिक्षक अनुपस्थित या विलंब से स्कूल आएंगे, उनका उस दिन का वेतन काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निरीक्षण लगातार चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व समिति को मध्याह्न भोजन नियमित चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए। यदि किसी विशेष परिस्थिति में यदि किसी दिन मध्याह्न भोजन बच्चों को नहीं दिया जाता है। तो प्रधानाध्यापकों को उस दिन का प्रतिपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();