धनबाद: सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात का कितना
ध्यान रखा गया है, यह बलियापुर बीइइओ द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट से स्पष्ट
हो गयी है. निरीक्षण में पाया गया कि 101 बच्चों के स्कूल उत्क्रमित मध्य
विद्यालय कालीपुर में छह शिक्षक हैं. वहीं नव प्राथमिक विद्यालय आइएम पार्क
बस्ती में 208 बच्चों पर केवल एक पारा शिक्षक है.बीइइओ ने रिपोर्ट में कहा है कि इस कारण बच्चों के पठन-पाठन में कठिनाइयां
हो रही है. केवल एक पारा शिक्षक 208 बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे कर
सकते हैं. इसको देखते हुए बीइइओ ने एक पारा शिक्षक का नव प्रावि आइएम पार्क
बस्ती में अगले आदेश तक किया है.
मांगा स्पष्टीकरण, वेतन स्थगित : मध्य विद्यालय ढांगी बलियापुर की
पारा शिक्षिका लता कुमारी, पारा शिक्षक सुदीप कुमार मंडल व पारा शिक्षक
किशोर कुमार महतो से बीइइओ बलियापुर ने स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने मोबाइल पर सूचना दी थी कि उक्त पारा शिक्षक व
शिक्षिका सुबह 9:52 बजे स्कूल नहीं पहुंचे थे. जबकि स्कूल का समय सुबह आठ
से दोपहर दो बजे तक है. इसलिए स्पष्टीकरण दें, लेकिन स्पष्टीकरण नहीं दिया
गया. समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक
कार्रवाई की जायेगी. तत्काल सभी का मानदेय भी स्थगित रहेगा. इसी स्कूल की
दो शिक्षिकाओं श्वेता अर्चना व स्मिता बिलुंग को इसी मामले में सेवा समाप्त
करने की चेतावनी दी गयी है. बीइइओ ने कहा है कि तीन दिनों में स्पष्टीकरण
दें कि क्यों न संबंधितों की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव जिला शिक्षा स्थापना
समिति को भेजा जाये. तत्काल दोनों शिक्षिकाओं का वेतन स्थगित रहेगा.
No comments:
Post a Comment