About Us

Sponsor

सेवा नियमित करने के लिए पारा शिक्षक जा रहे थे विधानसभा घेरने, पुलिस ने बिरसा चौक पर ही रोका

एजुकेशनरिपोर्टर | रांची सेवानियमित करने समेत सरकार से पूर्व में हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को राज्यभर से जुटे पारा शिक्षक विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन, बिरसा चौक पर ही बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
इसके बाद पारा शिक्षक वहीं धरना पर बैठ गए और मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

टेट पास पारा शिक्षक संघ के बजरंग प्रसाद ने कहा कि पारा शिक्षक पिछले 16 साल से राज्यभर में शिक्षा की ज्योति जला रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बावजूद इनपर सरकार का ध्यान नहीं है। छात्र नेता मनोज कुमार ने कहा कि 18 हजार प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर पिछले साल 12 हजार की नियुक्ति हुई है। छह हजार पद अभी भी रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर टेट पास पारा शिक्षकों का समायोजन किया जाए। प्रशिक्षण से वंचित पारा शिक्षकों को शीघ्र प्रशिक्षण देने की मांग सरकार से की है।

पाराशिक्षकों ने बनाई आंदोलन की रणनीति

30अगस्त से पहले प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के नाम सभी पारा शिक्षक मांग पत्र भेजेंगे। 20 अक्टूबर से विधानसभा के समक्ष धरना दिया जाएगा। 10 नवंबर से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। बुधवार को धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के पारा शिक्षक शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();