About Us

Sponsor

दूसरे विषय की कॉपी जांचने वाले शिक्षकों की जानकारी दें- डीईओ

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तहत मैट्रिक इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के चल रहे मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने सभी केंद्र प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी है।
डीईओ द्वारा जारी पत्र में ब्लैकलिस्टेड शिक्षक कार्य कर रहे हैं या नहीं, मूल विषय से अलग हटकर कोई शिक्षक कार्य कर रहे हैं या नहीं इससे संबंधित जानकारी दो दिनों के अंदर विभाग को देनी होगी। वहीं, रिपोर्ट मिलने के बाद इसे जैक को भेजा जाएगा।

मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम में ब्लैकलिस्टेड शिक्षक दिनेश सिंह के योगदान देने पर जमशेदपुर हाई स्कूल में मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों ने हंगामा किया था। उसके बाद इन्हें कार्य करने से रोक दिया गया। उसी तरह मंगलवार को गुरुनानक हाई स्कूल में पोटका स्कूल की उर्दू की शिक्षिका दूसरे विषय की कॉपी जांच करते हुए पकड़ाई थी। विभाग यह जानना चाह रहा है कि ऐसे और कितने शिक्षक कार्य कर रहे हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 13 अप्रैल से चल रहा है। जैक ने मूल्यांकन में गति लाने के लिए अब सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी लगाने का निर्णय लिया है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();