धनबाद : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने प्रशासनिक कारणों से चार
शिक्षकों का प्रतिनियोजन दूसरे विद्यालयों में कर दिया है। इसके मद्देनजर
कार्यालय आदेश निकालते हुए संबंधित शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कमारडीह के सहायक शिक्षक राजेश कुमार नायक को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह कटनिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बादलपुर के शिक्षक ताहिर हुसैन को बीके राय स्मारक बालिका उच्च विद्यालय कतरासगढ़, प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर के शिक्षक विजय कुमार तांती को डीएवी उच्च विद्यालय टासरा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय लछुरायडीह के शिक्षक बसंत साव को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह कटनिया में अगले आदेश तक प्रतिनियोजित किया गया है। डीईओ डॉ.माधुरी कुमारी ने बताया कि चारों शिक्षकों का प्रतिनियोजन विद्यालय एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कमारडीह के सहायक शिक्षक राजेश कुमार नायक को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह कटनिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बादलपुर के शिक्षक ताहिर हुसैन को बीके राय स्मारक बालिका उच्च विद्यालय कतरासगढ़, प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर के शिक्षक विजय कुमार तांती को डीएवी उच्च विद्यालय टासरा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय लछुरायडीह के शिक्षक बसंत साव को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओझाडीह कटनिया में अगले आदेश तक प्रतिनियोजित किया गया है। डीईओ डॉ.माधुरी कुमारी ने बताया कि चारों शिक्षकों का प्रतिनियोजन विद्यालय एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
No comments:
Post a Comment