About Us

Sponsor

तबादले के लिए काउंसलिंग आज, जिले के 358 शिक्षक भेजे जाएंगे दूसरे विद्यालयों में

एजुकेशनरिपोर्टर | जमशेदपुर जिले में शिक्षक स्थानांतरण की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। इसके तहत 358 ओवर यूनिट शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में भेजा जाएगा। इन शिक्षकों की पदस्थापना के लिए गुरुवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में सुबह दस बजे से काउंसलिंग होगी।
इसमें शिक्षकों की पोस्टिंग दूसरे विद्यालयों में की जाएगी। इस स्थानांतरण प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि इसमें शिक्षक अपनी पोस्टिंग खुद करेंगे। सभी शिक्षकों को काउंसिलिंग के दिन उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही स्थानांतरण से संबंधित सारी सूचनाएं भी जिला प्रशासन की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है। कहां किस स्कूल में कितनी सीट खाली है के साथ पूरी की पूरी 358 शिक्षकों की सूची भी वेबसाइट पर डाल दी गई है, जिसे शिक्षक jamshedpur.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

पूर्वी सिंहभूम में शिक्षक खुद कर रहे अपनी पोस्टिंग

पूर्वीसिंहभूम झारखंड का दूसरा जिला है जहां शिक्षक अपनी पोस्टिंग खुद कर रहे हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी सिंह ने कहा कि इसका प्रयोग बोकारो में उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था। उसके बाद इस जिले में यही फार्मूला लागू किया है। इससे ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं लगने वाला। विभाग का दावा है कि तीन माह पहले हुए शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया में इसी आधार पर संपन्न की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();