About Us

Sponsor

TET Answer Key : टेट का फाइनल आंसर की जारी

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा बुधवार को जारी कर दी गयी. अभ्यर्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर अभ्यर्थी उत्तर देख सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 20 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी थी. इसके बाद प्रश्न की उत्तर कुंजी जारी की गयी थी. जैक ने जारी उत्तर पर अभ्यर्थियों से आपत्ति दर्ज कराने को कहा था. उत्तर पर  2500 से अधिक आपत्ति दर्ज करायी गयी थी. आपत्ति निराकरण के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा विषय  विशेषज्ञों की टीम बनायी गयी थी. 
 
  विषय विशेषज्ञ की सलाह के अनुरूप फाइनल उत्तर कुंजी जारी की गयी है.  ऐसे प्रश्न जिसके सभी विकल्प गलत थे या एक से अधिक विकल्प सही थे, उनमें सभी अभ्यर्थियों को अंक दिया जायेगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 10 मार्च तक जारी होने की संभावना है. परीक्षा में लगभग 2.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
 

  कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा ली गयी थी. शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();