About Us

Sponsor

23 नवनियुक्त शिक्षकों की बरखास्तगी से हड़कंप

देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति फरजीवाड़ा मामले में 23 नवनियुक्त शिक्षकों को बरखास्त किया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा बरखास्तगी का आदेश भी जारी कर दिया गया है.  कार्यालय के इस आदेश के बाद प्रमाण पत्र फरजीवाड़ा कर नौकरी पाने वालों में हड़कंप मच गया है. इसमें नवनियुक्त 18 शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र सत्यापन में फरजी मिला. चार नवनियुक्त शिक्षकों का ऐसे संस्थान से शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी किया गया था, जिसकी मान्यता ही नहीं थी. एक नवनियुक्त शिक्षक उमवि बंदेतेतरिया के राजेश्वर राय का चयन कम अंक के आधार पर कर दिया गया था. जिन्हें भी बरखास्त कर दिया गया है. विभाग की इस कार्रवाई से नवनियुक्त शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जांच कार्य अब भी जारी है. 
 
गैर मान्यता प्राप्त संस्थान से चार नवनियुक्त शिक्षकों ने लिया था प्रमाण पत्र : चार नवनियुक्त शिक्षकों ने गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र लिया था. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरने के रवींद्र  दास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डहुआ के प्रेम सागर, उत्क्रमित मध्य  विद्यालय सालभंद्रा के गंभीर मंडल व मध्य विद्यालय पथरड्डा के शेराज अंसारी शामिल हैं.
 
18 नवनियुक्त शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र सत्यापन में मिला फर्जी
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा सत्यापन में 18 नवनियुक्त शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र फरजी करार दिया गया है. इसमें कमला कन्या मध्य विद्यालय जसीडीह की अंजु देवी, मध्य विद्यालय बीचगढ़ा के मनीष कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझथर के धनंजय मुरारी, मध्य विद्यालय बसाहा के घनश्याम मुरारी, मध्य विद्यालय बसबरिया के ज्योतिष कुमार मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडेतेतरिया के अरविंद कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय चरकीपहाड़ी के दिलीप कुमार दास, प्राथमिक विद्यालय कुशमिल के सुजीत कुमार व रीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय आमगाछी की पोलीसेन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बदलाडीह के शांतनु सौरभ व रतन कुमार सिन्हा, प्राथमिक विद्यालय तेलैया के विनोद कुमार दास, मध्य विद्यालय मानिकपुर की अर्चना भारती, मध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी की कंचन कुमारी, प्राथमिक विद्यालय सरूका  के पवन कुमार दास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कारूडीह जियाराम यादव व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहरीडीह की निशा शालिनी मुर्मू शामिल हैं. 
 
प्राथमिकी में 23 नवनियुक्त शिक्षकों का नाम जोड़ने का अनुरोध 
फरजी टेट प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त 18 नवनियुक्त शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बरखास्त नवनियुक्त शिक्षकों का नाम पूर्व में नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में जोड़ने के लिए नगर थाने को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है. 
 
'बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार 23 नवनियुक्त शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है. इसमें 18 नवनियुक्त शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी मिला था. चार शिक्षकों ने जिस संस्थान से प्रमाण पत्र लिया था. उसकी मान्यता नहीं थी. कम अंक होने के बाद भी एक नवनियुक्त शिक्षक का चयन कर लिया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए चिह्नित 18 नवनियुक्त शिक्षकों के विरूद्ध एफआइआर के लिए नगर थाने को पत्र लिखा गया. पूर्व के प्राथमिकी में उनका जोड़ दिया गया है.'

- सीवी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();