About Us

Sponsor

नियम विरुद्ध बहाल 10 शिक्षकों की सेवा समाप्त

गढ़वा: वर्ष 2015 में शिक्षक  नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान नियम विरुद्ध बहाल किये गये  अजा एवं अजजा कोटि के 10 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है़   इस अनियमितता के लिए वर्तमान डीएसइ बृजमोहन कुमार को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर सरकार से कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है़

इन शिक्षकों की सेवा हुई समाप्त : जिन शिक्षकों की सेवा समाप्त की गयी है, उनमें मवि नगरऊंटारी की शिक्षिका ओहमति पूनम टोप्पो, हरिजन मवि गढ़वा की शिक्षिका अनिता कुमारी, मवि रमकंडा के शिक्षक रजधन बैठा, मवि तमगेकला रंका के शिक्षक आनंद प्रकाश मिंज, मवि सिंहपुर केतार के शिक्षक ओमप्रकाश मिंज, मवि टंडवा गढ़वा की शिक्षिका पुष्पा कुमारी,  कन्या मवि नगरउंटारी की शिक्षिका जयंती कुमारी, मवि पिपरीकला विशुनपुरा के शिक्षक मिथिलेश राम, मवि करचाली भंडरिया के शिक्षक शशि कुमार तथा मवि करकोमा मेराल के शिक्षक वरुण कुमार हैं.
शिक्षकों को नियम विरुद्ध बहाल किया गया था : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि नियम विरुद्ध बहाल किये गये शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है़   साथ ही इसके लिए जिम्मेवार डीएसइ पर प्रपत्र क गठित किया गया है़ उपायुक्त ने बताया कि गलत तरीके से बहाल किये गये शिक्षकों को कार्य अवधि के वेतन में कटौती नहीं की जायेगी़.

क्या है मामला

वर्ष 2015 में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक एवं शिक्षिका गैर पारा कोटि की रिक्ति के लिए उपरोक्त शिक्षकों ने आवेदन जमा किया था़  उन सभी को पारा कोटि में बहाल कर दिया गया था़  नियमानुसार गैर पारा अभ्यर्थी को पारा कोटि से बहाल नहीं करना था़  लेकिन इस नियम को दरकिनार करते हुए सभी को पारा कोटि में पत्रांक 2742 दिनांक 14 दिसंबर 2015 के तहत बहाल कर दिया गया था़   तब से सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नियुक्ति किये गये विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था़  

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();