गिरिडीह | गिरिडीह जिले के माध्यमिक शिक्षकों (उच्च एवं उच्चतर) का बीते
नवम्बर-दिसम्बर महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष आर्थिक
तंगी की स्थिति व्याप्त हो गई है।
कई शिक्षक वेतन भुगतान की आस में विद्यालय बंद होने के बाद सीधे डीईओ कार्यालय की ओर रुख करते हैं ताकि उनके वेतन भुगतान का कुछ वैकल्पिक व्यवस्था हो जाए। आए दिन डीईओ कार्यालय का चक्कर काटने वाले शिक्षकों की संख्या में वृद्धि हुई है। यहां बताते चलें कि डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया गिरिडीह जिले में तीन वर्षों से अधिक समयावधि से पदेन हैं। लेकिन अभी भी कई शैक्षणिक समस्याओं का वे हल नहीं ढूंढ़ पाई हैं। फिलहाल वे बीमारी को लेकर स्वास्थ्य लाभ को लेकर आरडीडीई कार्यालय हजारीबाग से लंबी ऐच्छिक अवकाश पर हैं। इससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है।
कई शिक्षक वेतन भुगतान की आस में विद्यालय बंद होने के बाद सीधे डीईओ कार्यालय की ओर रुख करते हैं ताकि उनके वेतन भुगतान का कुछ वैकल्पिक व्यवस्था हो जाए। आए दिन डीईओ कार्यालय का चक्कर काटने वाले शिक्षकों की संख्या में वृद्धि हुई है। यहां बताते चलें कि डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया गिरिडीह जिले में तीन वर्षों से अधिक समयावधि से पदेन हैं। लेकिन अभी भी कई शैक्षणिक समस्याओं का वे हल नहीं ढूंढ़ पाई हैं। फिलहाल वे बीमारी को लेकर स्वास्थ्य लाभ को लेकर आरडीडीई कार्यालय हजारीबाग से लंबी ऐच्छिक अवकाश पर हैं। इससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है।
No comments:
Post a Comment