सर्व शिक्षा अभियान स्थापना समिति की मंगलवार को हुई बैठक में जिला के पांच
प्रखंडों के कुल नौ पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी का निर्णय लिया गया। यह
जानकारी पलामू डीसी अमित कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि बर्खास्त शिक्षक
पारा शिक्षक संघ के नेता एवं प्रतिनिधि हैं जो अन्य पारा शिक्षकों को
विद्यालय जाने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे।
बर्खास्त होने वाले पारा शिक्षकों में पांकी से नव प्रावि बेरू महुआटोला के मोबिन अहमद, राबुनि. विद्यालय तेतराई के विद्या सागर पांडेय, हैदरनगर से उमवि कबरा कला के मनोज कुमार सिंह, पिपरा से न्यू प्रावि बानाडीह के सिद्धी कुमार सिंह, न्यू प्रावि सोबी चक के उदय राम, हरिहरगंज से मवि अररूआ के शिवेंद्र प्रसाद गुप्ता, सतगांवा उमवि के प्रमोद कुमार तथा पाटन से उमवि बसदह के हरेंद्र सिंह उमवि हरिजन टोला जंघासी के रविंद्र पासवान का नाम शामिल है।
समिति की बैठक में डीएसई अरविंद कुमार ने जिले के सभी बीईईओ के साथ पारा शिक्षकों के हड़ताल से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही स्कूल में बेंच डेस्क और पोशाक की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में डीएसई ने सभी बीईईओ को वैसे विद्यालयों की सूची समर्पित करने को कहा जिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो रही हो।
बताया गया कि ऐसे स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ ही संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के पारा शिक्षकों में 1154 शिक्षक हड़ताल पर नहीं गए हैं, 2983 हड़ताल से वापस लौट आए हैं, जबकि 923 पारा टीचर हड़ताल पर डटे हुए हैं।
बैठक में बीईईओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर, चैनपुर, सतबरवा, छतरपुर पश्चिमी, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद और हैदरगनर में पारा शिक्षक हड़ताल में नहीं है। जबकि हरिहरगंज में 186 में 74, पांकी में 507 में 62, मनातू में 214 में 25 एवं तरहसी में 249 में केवल 94 हड़ताल पर हैं। डीएसई ने बताया कि पारा शिक्षकों का हड़ताल निष्प्रभावी हो गया है।
बर्खास्त होने वाले पारा शिक्षकों में पांकी से नव प्रावि बेरू महुआटोला के मोबिन अहमद, राबुनि. विद्यालय तेतराई के विद्या सागर पांडेय, हैदरनगर से उमवि कबरा कला के मनोज कुमार सिंह, पिपरा से न्यू प्रावि बानाडीह के सिद्धी कुमार सिंह, न्यू प्रावि सोबी चक के उदय राम, हरिहरगंज से मवि अररूआ के शिवेंद्र प्रसाद गुप्ता, सतगांवा उमवि के प्रमोद कुमार तथा पाटन से उमवि बसदह के हरेंद्र सिंह उमवि हरिजन टोला जंघासी के रविंद्र पासवान का नाम शामिल है।
समिति की बैठक में डीएसई अरविंद कुमार ने जिले के सभी बीईईओ के साथ पारा शिक्षकों के हड़ताल से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही स्कूल में बेंच डेस्क और पोशाक की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में डीएसई ने सभी बीईईओ को वैसे विद्यालयों की सूची समर्पित करने को कहा जिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो रही हो।
बताया गया कि ऐसे स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ ही संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के पारा शिक्षकों में 1154 शिक्षक हड़ताल पर नहीं गए हैं, 2983 हड़ताल से वापस लौट आए हैं, जबकि 923 पारा टीचर हड़ताल पर डटे हुए हैं।
बैठक में बीईईओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर, चैनपुर, सतबरवा, छतरपुर पश्चिमी, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद और हैदरगनर में पारा शिक्षक हड़ताल में नहीं है। जबकि हरिहरगंज में 186 में 74, पांकी में 507 में 62, मनातू में 214 में 25 एवं तरहसी में 249 में केवल 94 हड़ताल पर हैं। डीएसई ने बताया कि पारा शिक्षकों का हड़ताल निष्प्रभावी हो गया है।
No comments:
Post a Comment