गोड्डा : आरडीडीइ अशोक कुमार शर्मा गुरुवार को गोड्डा सर्वशिक्षा
अभियान कार्यालय जांच पड़ताल के लिए पहुंचे. उनके साथ दुमका डीइओ धनदेव
राय, सहायक समीम आलम भी थे. आरडीडीइ शर्मा ने बताया कि वर्ष 2010 में
बोआरीजोर प्रखंड में तत्कालीन बीइइओ वासुदेव राय ने पारा शिक्षक की
नियुक्ति के मामले में अनियमितता बरती थी. साथ ही एसएमसी गठन में अनियमितता
बरती गयी थी. शिक्षा विभाग के निदेशक ने उन्हें जांच का जिम्मा दिया है.
मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जांच रिपोर्ट शिक्षा एवं
साक्षरता विभाग के निदेशक को सौंपा जायेगा. बताया कि पारा शिक्षक नियुक्ति
में अनियमितता के बाद संबंधित बीइइओ का तबादला घाटशीला हो गया था. उसके बाद
बीइइओ का पदस्थापन गिरिडीह में होने के बाद वे सेवानिवृत हो गये हैं.
श्री शर्मा ने बताया कि पूर्व में इस मामले की जांच पड़ताल के लिए साहिबगंज
के डीइओ को जिम्मा सौंपा गया था. पुन: जांच का जिम्मा उन्हें सौंपा गया
है. जांच पड़ताल की जा रही है संबंधित रिपोर्ट निदेशक को सौंपा जायेगा. इस
अवसर पर डीएसइ अशोक कुमार झा आदि उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment