About Us

Sponsor

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश का विरोध करेंगे शिक्षक

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक के एक आदेश का विरोध करने का फैसला किया है। इस आदेश में कहा गया है कि प्रोन्नति प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों को उच्चतर पद का वेतनमान उसी दिन से मिलेगा जिस दिन से वे उच्चतर पद का प्रभार ग्रहण कर काम करना शुरू कर देंगे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने इसे उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन बताया है। इसे शिक्षकों की वरीयता निर्धारण के बारे में कैबिनेट की ओर से आठ दिसबंर, 2015 को जारी संकल्प की भी अवहेलना कहा है।
शिक्षक नेताओं ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक पर प्रोन्नति प्रक्रिया बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे हजारों शिक्षक न्यायालय की दौड़ लगाने और सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। शिक्षक संघ ने इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है। संघ का एक प्रतिनिधिमंडल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर इस बारे में अपना विरोध दर्ज कराएगा। आगे की रणनीति बनाने के लिए चार दिसंबर को प्रदेश कमेटी की आपात बैठक बुलाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();