रांची।यूनिवर्सिटी शिक्षक 7वें वेतनमान देने से संबंधित
नोटिफिकेशन नहीं होने से नाराज हैं। सोमवार को रांची विवि मुख्यालय में
फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी रिटायर्ड एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें कई लंबित
समस्याओं पर चर्चा हुई।
अध्यक्ष
डॉ. बब्बन चौबे ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों का 7वें वेतनमान से
संबंधित नोटिफिकेशन कर दिया गया है। वहीं, यूनिवर्सिटी शिक्षक इंतजार कर
रहे हैं। इस दिशा में शीघ्र कदम उठाया नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन करने
के लिए बाध्य होंगे। छठे वेतनमान के एरियर का 33 प्रतिशत रिटायर्ड
शिक्षकों को अप्रैल वर्ष 2010 से भुगतान किया जाएगा, जिसका विरोध करने का
निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन ने
नियमानुसार जनवरी 2006 से एरियर का भुगतान करने की मांग की है। बैठक में
फुटाज महासचिव डॉ. मिथिलेश विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सभी मांगों
को जायज बताते हुए समर्थन किया। मौके पर पूर्व वीसी डॉ. फिरोज अहमद, डॉ. आर
प्रियदर्शी, डॉ. एके वर्णवाल, डॉ. वीएस गिरि, डॉ. जीएस शर्मा, डॉ.
हिमांशु, डॉ. केके मिश्र, डॉ. ओंकार समेत अन्य थे।
No comments:
Post a Comment