कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास में सोमवार को द्वितीय दीक्षांत
समारोह भी दर्ज हो गया. चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड में
बने भव्य दीक्षांत मंडप में समारोह संपन्न हुआ. इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल
सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू, सम्मानित अतिथि संसदीय कार्य एवं खाद्य
आपूर्ति मंत्री सरयू राय, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव की उपस्थिति में
विभिन्न विषयों के टॉपर्स और पासआउट विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की
गयी. समारोह में वर्ष 2013 व 2014 में पासआउट विभिन्न विषय व कोर्स के 55
टॉपर्स को गोल्ड मेडल समेत करीब 1250 पासआउट छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री
बांटी गयी. कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू समेत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर
समारोह की शुरुआत की. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के संगीत विभागाध्यक्ष सनातन
दीप के नेतृत्व में कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रगान व कुलगीत प्रस्तुत
किये. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की.
समारोह का संचालन कुलसचिव डॉ एससी दाश ने, जबकि करीम सिटी कॉलेज की डॉ नेहा
तिवारी, वीमेंस कॉलेज की डॉ मुदिता चंद्रा व को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ संजय
यादव ने उदघोषक की भूमिका निभाई. धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह
ने किया.
... जीवन व आचरण में इसे अपने योग्य सिद्ध करें
जमशेदपुर. समारोह में विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) प्रदान करने से
पूर्व परंपरा के मुताबिक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने उपदेश दिया. संबंधित
संकाय के डीन के निर्देश पर विद्यार्थी अपनी जगह पर खड़े हुए, इसके बाद डीन
के आग्रह पर कुलपति ने उन्हें उपदेश दिया. इस क्रम में कुलपति डॉ सिंह ने
उपाधि धारण करने की अनुमति देने के साथ ही इस क्रम में कहा ‘... जीवन व
आचरण में इसे अपने योग्य सिद्ध करें’.
निकला शैक्षणिक जुलूस
कोल्हान विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह का जुलुस निकाला गया.
कुलसचिव डॉ एससी दास के नेतृत्व में जुलुस निकला. जुलूस में कुलाधपित
द्रोपदी मुर्मू, कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, साइंस
डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश
प्रसाद, मानविकी डीन डॉ शशिलता, डॉ जेपी मिश्रा, डॉ एसपी मंडल, डॉ एके पॉल,
डॉ जीएन साहू, डॉ तजूम बेबी समेत अन्य एकेडेमिक काउंसिल के सदस्य उपस्थित
थे.
सरयू ने दी को-ऑपरेटिव के प्रभारी प्राचार्य को बधाई
समारोह में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के 9 टॉपर छात्र-छात्राओं को
गोल्ड मेडल मिला. इससे कॉलेज परिवार में खुशी तो है ही, समारोह से विदा
लेने के दौरान संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य
डॉ एसएस रजी को इसके लिए बधाई दी. इस पर डॉ रजी ने इसे छात्र-छात्राओं व
शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिश्रम व लगन का परिणाम बताया. साथ ही डॉ रजी के
आग्रह पर मंत्री श्री राय कॉलेज आने का आश्वासन दिया.
विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन
छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री वितरण से पूर्व अतिथियों ने
विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया. स्मारिका में राष्ट्रपति प्रणव
मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, राज्य के
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, संसदीय कार्यमंत्री
सरयू राय, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उच्च एवं तकनीकी विभाग के सचिव अजय
कुमार सिंह, प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, कुलपति डॉ
आरपीपी सिंह, प्रतिकुलपति के संदेश हैं. वहीं विश्वविद्यालय के सिनेट,
सिंडिकेट सदस्य, अधिकारी, डीन, विभागाध्यक्षों के नाम, टॉपर्स की सूची समेत
विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज, वहां संचालित कोर्स आदि का
संग्रह है.
No comments:
Post a Comment