बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें, सरकार करेगी मदद : मंत्री - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 2 October 2016

बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें, सरकार करेगी मदद : मंत्री

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : शनिवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंप रोड, चक्रधरपुर के रजत जयंती समारोह में राज्य के स्वास्थ्य एवं बाल कल्याण मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह ¨सहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामचन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई चीज नहीं। जो अशिक्षित हैं, वे पशु के समान हैं। गरीब बच्चों को सरकार भोजन, बेंच, कपड़ा, पुस्तक आदि की मदद कर रही है। रघुवर सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार सारी सुविधा दे रही है, इसलिए बच्चे आगे बढ़ें। गरीब ही आगे बढ़ता है, इसलिए आप सभी आगे बढ़े, सरकार आपकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के दो गरीब मैट्रिक टॉपरों को मेरे पास भेजें। उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने स्वास्थ्य के बारे में कहा कि पहले बीपीएल कार्डधारियों को ही सरकार गंभीर बीमारी में सहायता देती थी। लेकिन अब 72 हजार रुपये वार्षिक आय वाले लोग भी गरीब हैं। इसलिए हार्ट के बीमारी के लिए सरकार उन्हें ढाई लाख रुपये तथा किडनी से संबंधित बीमारी के लिए 5 लाख रुपये देती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर काम करना नहीं चाहते हैं। इसलिए उन गांव के बीएससी पास विद्यार्थियों को मिनी डॉक्टर बनाकर वहीं पर रखने का प्रयास चल रहा है। ताकि गांव के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। जिसमें चाईबासा भी शामिल है। साल भर के अंदर सारी व्यवस्था नजर आएगी। स्वास्थ्य सुविधा के मामले में 18 राज्यों में झारखंड का दूसरा स्थान है। मंत्री ने कहा कि एक मेडिकल कॉलेज खोलने में सरकार के 500 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए यहां के शिक्षक काफी मेहनत करते हैं। बच्चों को पुरस्कृत करने से उनमें अच्छा संदेश जाता है। जिससे बच्चे मन लगाकर पढ़ते हैं। शिक्षकों के परिश्रम से ही विद्यालय के बच्चों का बेहतर परिणाम आता है। इस दौरान दोनों अतिथियों ने शिशु विद्यालयों के मैट्रिक टॉपरों को पुरस्कृत भी किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गो¨वद पाठक, पवन शंकर पांडेय, श्याम सुन्दर नाग, ललित मोहन गिलुवा, काका कदम समेत काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved