About Us

Sponsor

काम पर नहीं लौटने वाले 635 शिक्षक किए जा सकते हैं बर्खास्त, प्रक्रिया शुरू

सरकार के अल्टीमेटम के बावजूद निर्धारित तिथि तक काम पर नहीं लौटने वाले 635 पारा शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने शुरू कर दी है। डीएसई बांके बिहारी सिंह ने कहा कि सरकार के अल्टीमेटम के बारे में पारा शिक्षकों को पता है। अत: अब आदेशानुसार जिला शिक्षा चयन समिति की बैठक बुलाकर पारा शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि राज्य सरकार के 25 अक्टूबर तक काम पर वापस लौटने के निर्देश के बावजूद हड़ताल पर गए 1705 पारा शिक्षकों में से केवल 1070 पारा शिक्षक ही काम पर लौटे है। कार्रवाई की प्रक्रिया सभी प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने शुरू की गई है। मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 2308 पारा शिक्षक है जो समान वेतनमान की मांग को लेकर करीब एक माह से अधिक समय से हड़ताल पर हैं।

पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 2308 पारा शिक्षक हैं हड़ताल पर

सरकार का दिवाली गिप्ट, तीन माह का वेतन जारी

सरकारने पारा शिक्षकों को दीपावली का तोहफा दिया है। पिछले तीन महीने से पारा शिक्षकों का बकाया वेतन जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने 5.27 करोड़ रुपये जून, जुलाई और अगस्त महीने का वेतन के रुप में जारी किया है। मालूम हो कि विभिन्न शिक्षक संघों ने सरकार से दीपावली के पहले वेतन जारी करने की अपील की थी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();