रांची : पारा शिक्षकों का घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम छठे दिन भी
जारी रहा. बुधवार को पारा शिक्षकों ने सात ग्रुप में बंट कर राजधानी के
विभिन्न इलाकों में भिक्षाटन किया. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के
अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि भिक्षाटन से कुल 15095 रुपये जमा हुए. पारा
शिक्षकों के साथ बीआरपी-सीआरपी महासंघ के सदस्यों ने भी भिक्षाटन किया.
पारा शिक्षक संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी,
तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पारा शिक्षक 17 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल
पर हैं. सरकार ने शिक्षकों को 25 अक्तूबर तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम
दिया था, लेकिन पारा शिक्षक नहीं लौटे. काम पर नहीं लौटने वाले पारा
शिक्षकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए सभी
जिलों को पत्र भेज दिया गया है.
No comments:
Post a Comment