झुमरी तिलैया जिले के 203 शिक्षकों को दिवाली में प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। इसके तहत ग्रेड टू में 170 शिक्षकों को और ग्रेड फोर में 33 शिक्षकों को प्रमोशन देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उम्मीद है कि 27 अक्तूबर को इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
इस बात की जानकारी डीएसई प्रबला खेस ने दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रमोशन विज्ञान शिक्षकों को छोड़कर कला, भाषा और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों को दिया जा रहा है। इधर, शिक्षकों ने बताया कि 1988, 94, 99 और वर्ष 2000 में नियुक्त और वर्ष 2004-5 में नियुक्त शिक्षक जिनकी सेवा के 12 साल पूरे हो गए उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है। इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ही प्रमोशन का लाभ मिल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि उच्च योग्यताधारी अप्रशिक्षित नियुक्त वैसे शिक्षक जिनकी सेवा 12 साल हो गई है, उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है। प्रमोशन को लेकर शिक्षकों में काफी खुशी देखी जा रही है। बता दें कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति के मामले को लेकर लंबे समय से प्रयास किया जाता रहा है। प्रमोशन पानेवाले शिक्षकों का तबादला भी होगा।
इस बात की जानकारी डीएसई प्रबला खेस ने दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रमोशन विज्ञान शिक्षकों को छोड़कर कला, भाषा और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों को दिया जा रहा है। इधर, शिक्षकों ने बताया कि 1988, 94, 99 और वर्ष 2000 में नियुक्त और वर्ष 2004-5 में नियुक्त शिक्षक जिनकी सेवा के 12 साल पूरे हो गए उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है। इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ही प्रमोशन का लाभ मिल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि उच्च योग्यताधारी अप्रशिक्षित नियुक्त वैसे शिक्षक जिनकी सेवा 12 साल हो गई है, उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है। प्रमोशन को लेकर शिक्षकों में काफी खुशी देखी जा रही है। बता दें कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति के मामले को लेकर लंबे समय से प्रयास किया जाता रहा है। प्रमोशन पानेवाले शिक्षकों का तबादला भी होगा।
No comments:
Post a Comment