About Us

Sponsor

चाहिए 42 शिक्षक, पढ़ा रहे हैं महज सात

 सत्येंद्र प्रसाद, बारियातू (लातेहार) : अपने जिले में शिक्षा का हाल बेहाल हैं। कहीं भवन नहीं तो कहीं पर्याप्त शिक्षक नहीं। हमारी बुनियाद ही कमजोर नींव पर है। अब बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय को ही देखिए। यहां 1705 विद्यार्थी हैं और अध्यापक मात्र सात। अब ये सात शिक्षक अपने छात्रों से कितना न्याय कर पाते होंगे, यह सोचने वाली बात है।

ज्ञात हो कि बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थापना 21 जनवरी 1972 में बारियातू निवासी समाजसेवी अनिरुद्ध प्रसाद, विद्यालय के जमींनदाता बैजनाथ सिंह, संस्थापक सह प्रधानाध्यापक राधेलाल श्याम व बारियातू प्रखंड के गणमान्य लोगों के अथक प्रयास से की गई थी। विद्यालय को एक जनवरी 1982 में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हुई। वहीं 2015-16 में प्लस टू का दर्जा मिला। जिससे प्रखंडवासियों उम्मीद जगी थी कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी मगर 1705 छात्र-छात्राओं का नामांकन है जिसमें शिक्षक मात्र सात हैं। सरकार के प्रावधान के अनुसार चालीस पर एक शिक्षक होना चाहिए। इस तरह स्कूल को 42 शिक्षक की आवश्यकता है। शिक्षकों के कमी के कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पाता। सभी विषय के शिक्षक नहीं रहने के कारण परीक्षाफल अच्छा नहीं होता है, जिसके कारण बच्चों का नामांकन उच्च शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षण संस्थान में नहीं हो पाता है। शिक्षा विभाग को इसकी फिक्र ही नहीं है। वर्ग नौ व दस के लिए चार शिक्षक चंद्रशेखर उपाध्याय, श्रवण कुमार मिश्रा, रुपेश कुमार, उमेश सिंह, जिसमें चंद्रशेखर उपाध्याय दो मास बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। नौ एवं दस वर्ग के लिए तीन ही शिक्षक बचेंगे। वहीं इंटर में तीन शिक्षक गीता कुमारी, अल्का तिग्गा व विश्वरूप सिन्हा हैं। शिक्षकों के अभाव में एक वर्ग में दो सौ पचास से तीन सौ तक छात्र छात्राओं को एक साथ बैठाया जाता है। गीता कुमारी ने बताया कि प्रावधान के अनुसार शिक्षक नहीं रहने से हम सभी शिक्षकों को पढ़ाने में काफी परेशानी हो रही है। दो घंटे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज करने में समय निकल जाता है। विद्यालय में कम से कम बीस शिक्षक रहेंगे तभी जा कर पठन पाठन कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा। विद्यालय अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष शांति देवी सदस्य जोगेंद्र पासवान, खोबैब मियां, सोनी देवी, निर्मला देवी, सुमित्रा देवी, दिव्या देवी, प्रमुख महावीर उरांव, पंचायत मुखिया, प्रमोद उरांव सहित बारियातू समाज के बुद्धिजीवी माधव प्रसाद, उमेश सिंह, देवनंदन प्रसाद, रीगन प्रसाद, लव कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान, दिनेश प्रसाद, संजय प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, पवन प्रसाद व छात्र छात्राओं के अविभावकों ने उपायुक्त व शिक्षा विभाग से बीस शिक्षकों की मांग की है। जिससे छात्रा-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();