अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ओरमांझी इकाई और पारा शिक्षक संघ ओरमांझी की ओर से राजकीयकृत मध्य विद्यालय चकला में सादा समारोह आयोजित कर विगत दिनों में हुई प्रखंड के तीन मृत पारा शिक्षकों के आश्रितों
को सहायता राशि दी गई। मृत शिक्षकों में संजय कुमार, सीटू मुंडा और दमयंती देवी के परिजनों को राशि प्रदान की गई। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि उक्त तीनों शिक्षकों को 49000₹-49000₹ की फिक्स डिपाजिट का पासबुक और देयमंती देवी के परिवार को 49000 हजार रुपये नगद दिया गया। उन्होंने बताया कि पारा शिक्षक स्वर्गीय रंजीत कुमार राम की पत्नी को कुछ दिन पूर्व 51000 हजार रुपये की सहायता स्वरुप दिया गया था।नसीम अहमद ने बताया कि कुल मिलाकर एक लाख 98 हजार रुपये सहायता राशि सभी शिक्षकों से एकत्रित कर इन परिजनों को दी गई, जो शिक्षक समाज के लिए एक मिसाल है कहा कि इनके आकस्मिक निधन से पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है। सरकार को भी शिक्षकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने पर विचार करना चाहिए।
इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई अध्यक्ष सतीश बड़ाईक, मनोज पांडेय, अरविंद कुमार, जयप्रकाश कुमार, सहदेव कुमार, युधिष्ठिर महतो, सैफुद्दीन मिरदाहा, संतोष तिवारी, सतीश कुमार महतो, ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष फुलेश्वर महतो, जीवन मुंडा, महासचिव बुद्धेश्वर मुंडा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment