About Us

Sponsor

निष्ठा 2 के माध्यम से शिक्षकों को किया जाएगा दक्ष

 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निष्ठा 2 के मार्गदर्शन में जिला के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के शिक्षण प्रक्रिया में सुधार कर उन्हें दक्ष किया जाएगा। जिला में यह प्रक्रिया सोमवार से विभिन्न प्रखंडों में शुरू की जा

रही है। शिक्षा मंत्रालय तथा एनसीईआरटी के संयुक्त प्रयास से तैयार यह प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा तथा तथा डिजिटल रूप में प्रशिक्षण दक्षा पर दिया जाएगा। दीक्षा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का होगा निबंधन : प्रशिक्षण से पूर्व प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षकों का दीक्षा पोर्टल पर निबंधन कराना होगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए 13 मॉड्यूल को तैयार किया गया है। इसी मॉड्यूल पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन 13 मॉड्यूलों के प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रति मॉड्यूल प्रशिक्षण प्राप्त करने पर उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत इन्हे एक विशेष प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। शिक्षक करेंगे अपने जानकारी को साझा : प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक अपने-अपने ग्रुप में प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को साझा करेंगे। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उनके दक्षता विकास के विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिक्षक सभी 16 बिन्दुओं पर जब प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे तो उन्हे इसका प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने बताया कि निष्ठा 2 प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को प्रशिक्षण सरल तरीके से शिक्षा दी जाए ताकि उनके समझाने की क्षमता विकसित हो और छात्र अपने पढ़ाई में अच्छा कर सके।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();