जासं,सिमडेगा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सिमडेगा की बैठक जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक के अध्यक्षता में अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में समय 2 बजे अपराह्न से कोविड नियमों का पालन करते हुए हुई। बैठक का संचालन
महासचिव फिरनाथ बड़ाईक ने किया।बैठक में अब तक पारा शिक्षकों के प्रति सरकार के रवैये पर रोष प्रकट किया गया। जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक ने कहा कि वर्तमान सरकार भी निवर्तमान रघुवर सरकार के ही नक्शे कदम पर चल रही है। ऐसी कुंभकरणी नींद में सरकार सोई हुई है कि अब उसे अपने राज्य के नौनिहालों के भविष्य निर्माता के बारे में भी सोचने का फुरसत नहीं है।अगर इसी तरह चलता रहा और आगामी 15 अगस्त तक पारा शिक्षकों के पक्ष में वेतनमान की घोषणा नहीं होती है तो राज्य भर के पारा शक्षक 16 अगस्त से आंदोलन करने मजबूर होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।महासचिव फिरनाथ बड़ाईक ने कहा कि अपने को माटी की सरकार कहने वाले हेमंत सोरेन सरकार भी अहंकारी हो गई है।चुनाव से पूर्व चुनावी सभाओं में पारा शिक्षकों को 3 माह में वेतनमान की लोकलुभावन बातें करते हुए थकते नहीं थे।पर आज उनको सांप सूंघ गया है जो सरकार बने लगभग 19 माह बीत चुके हैं पर अभी तक पारा शिक्षकों के लिए उन्होंने मुंह नहीं खोला।सत्तारूढ़ पार्टी के सभी दलों के घोषणापत्र में भी इन्होंने स्पष्ट रुप से वेतनमान देने की बातें लिखी थी।
इतने दिनों से पारा शिक्षकों का काम रत्ती भर भी नहीं होने के कारण सूबे के पारा शिक्षकों का पारा अब सातवें आसमान पर है।पारा शिक्षकों ने अब आंदोलन छेड़ दिया है। शिक्षामंत्री कहते हैं कि वे बीमार होने से पूर्व काम जहां छोड़े थे,वहीं से काम शुरु करेंगे। विगत बार 10 मार्च को शिक्षा मंत्री के आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव स्थगित किया था।पारा शिक्षक भी जहां से आंदोलन स्थगित किये थे वहीं से पुन: आंदोलन का आगाज होगा।
15 अगस्त तक वेतनमान का घोषणा नहीं हुई तो 16 अगस्त से मुख्यमंत्री आवास घेराव व ''घेरा डालो डेरा डालो'' का कार्यक्रम होगा।
बैठक को आनंद साहू,मुकुंदर नायक,उमाशंकर सिंह,कमलकिशोर सिंह व राधेश्याम प्रसाद ने भी संबोधित किया।
बैठक में मुरारी सिंह,विश्वंभर सिंह,सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, जेब्रियुस तोपनो,निराला रोशन कुजूर,सुनीता केरकेट्टा, इलिसबा मिज,सुनीता कुल्लू,सावित्री देवी,रेखा मिज,अनुपा कुल्लू सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment