About Us

Sponsor

नीट के रिजल्ट का इंतजार आज होगा खत्म, कटअॉफ जा सकता है ऊपर

जमशेदपुर. मेडिकल में अपना कॅरियर बनाने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पांच जून को नीट का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। वैसे यह भी कहा जा रहा है कि देर रात तक एनटीए नीट का रिजल्ट जारी कर सकता है।
नीट का रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स सिर्फ इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करना होगा।

15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया था भाग
एनटीए ने नीट परीक्षा की आंसर की पिछले महीने ही जारी कर दी थी। एनटीए द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन पांच और 20 मई को किया गया था। नीट परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। जमशेदपुर में लगभग तीन हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा केन्द्र विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल बारीडीह, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर और डीएवी एनआईटी था।

नीट का रिजल्ट ऐसे चेक कर पाएंगे स्टूडेंट्स 
स्टेप 1 : स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 : वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
स्टेप 4 : रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5 : आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

2018 का ऐसा रहा था कट अॉफ 
श्रेणी मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स रेंज क्वालिफाई करने वाले 
सामान्य 50 पर्सेंटाइल 691-119 634897
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 118-96 54653
एससी 40 पर्सेंटाइल 691-119 634897
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 118-96 17209
एसटी 40 पर्सेंटाइल 691-119 634897
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 118-96 7446

15 लाख उम्मीदवार, 60 हजार सीटें, 25 हजार सरकारी कॉलेजों की सीटें 
नीट के जरिए देश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की 60 हजार सीटों पर दाखिला होता है। इन 60 हजार सीटों में 25 हजार सीटें हैं सरकारी कॉलेजों की हैं. 25 हजार सरकारी सीटों में से पांच हजार सीटें अॉल इंडिया कोटा के तहत आती है, जिसमें टॉप-5000 रैंक वाले उम्मीदवारों का ही दाखिला होता है। पहले चरण में अॉल इंडिया कोटा की काउंसलिंग होती है। इसके बाद स्टेट मेडिकल कॉलेजों के लिए काउंसलिंग होती है। अगर सरकारी कॉलेजों में दाखिला नहीं मिलें, तो प्राइवेट कॉलेजों में बेहद संभल कर दाखिला लें। इन कॉलेजों की फीस जहां करोड़ों में होती है, वहीं पढ़ाई का स्तर भी बेहतर नहीं होता। नीट में इस साल आसान सवाल पूछे गये थे। इससे माना जा रहा है कि कट अॉफ ज्यादा होगा। पिछले साल सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों का मिनिमम कट अॉफ 50 पर्सेंटाइल था।


मध्य विद्यालयों में 26 से 53 प्रतिशत बच्चाें का ही हाे पा रहा ठहराव 
सरकारी स्कूलाें में नामांकन बढ़ाने व ड्राॅपआउट सभी बच्चाें काे स्कूल तक पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष भी विद्यालय चलें चलाएं अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्तों काे अादेश जारी किया है, जिसमें 30 जून से इस अभियान काे शुरू करने की बात कही गई है। शिक्षा सचिव ने कहा है कि कक्षा एक से 12वीं तक छात्राें के ठहराव की स्थिति लगातार प्रयास के बाद भी नहीं सुधर रही है, जाे चिंतनीय है। शिक्षा सचिव की मानें ताे प्राथमिक विद्यालयों में ठहराव 73 से 76 प्रतिशत अाैर मध्य विद्यालयाें में 26 से 53 प्रतिशत व माध्यमिक विद्यालयों में 31 से 81 प्रतिशत है। इसमें सुधार की जरूरत है। वहीं, पूर्व कक्षा से अगली कक्षा में शत प्रतिशत बच्चों का ठहराव सुनिश्चित कराने काे कहा गया है। बच्चे जाे अगली कक्षा में नामांकन नहीं लेते हैं उन्हें स्कूल लाने की बात कही गई है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();