श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने मंगलवार की शाम
अपने कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड पंचायती राज
पदाधिकारी के साथ बैठक किया। इसमें पारा शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से
मुक्त करने पर चर्चा की गई तथा अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित होने तक कम से
कम पारा शिक्षकों से बीएलओ का कार्य कराने का निर्णय लिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए जाने से बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पढ़ रहा है। शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने को कहा है। इस स्थिति में कम से कम पारा शिक्षकों को बीएलओ के कार्य में लगाया जाए। बीएलओ के कार्य में राजस्व कर्मी, जनसेवक, पंचायत सेवक, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका आदि को लगाया जाना है। इन्हें धीरे धीरे बीएलओ के कार्यों के प्रति प्रशिक्षित कर पारा शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त किया जाएगा। मौके पर नगर उंटारी के अंचल पदाधिकारी अरूणिमा एक्का, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रामेश्वर राम, रमुना के बीडीओ प्रवीण कुमार, डंडई के बीडीओ सुनील सिंह, सगमा के बीडीओ देवानंद राम, धुरकी के बीडीओ रंजीत सिन्हा, केतार के बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, विशुनपुरा के बीडीओ संदीप अनुराग टोप्पो, रमुना के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रामाधार महतो, धुरकी के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार, डंडई के श्रीकांत उपाध्याय, केतार के सुरेश राम, खरौंधी के सुनील राम, भवनाथपुर के प्रेमचंद राम, सगमा के रुपेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाए जाने से बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पढ़ रहा है। शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने को कहा है। इस स्थिति में कम से कम पारा शिक्षकों को बीएलओ के कार्य में लगाया जाए। बीएलओ के कार्य में राजस्व कर्मी, जनसेवक, पंचायत सेवक, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका आदि को लगाया जाना है। इन्हें धीरे धीरे बीएलओ के कार्यों के प्रति प्रशिक्षित कर पारा शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त किया जाएगा। मौके पर नगर उंटारी के अंचल पदाधिकारी अरूणिमा एक्का, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रामेश्वर राम, रमुना के बीडीओ प्रवीण कुमार, डंडई के बीडीओ सुनील सिंह, सगमा के बीडीओ देवानंद राम, धुरकी के बीडीओ रंजीत सिन्हा, केतार के बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, विशुनपुरा के बीडीओ संदीप अनुराग टोप्पो, रमुना के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रामाधार महतो, धुरकी के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विकास कुमार, डंडई के श्रीकांत उपाध्याय, केतार के सुरेश राम, खरौंधी के सुनील राम, भवनाथपुर के प्रेमचंद राम, सगमा के रुपेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment