झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता
विभाग के निर्देशक को एक पत्र लिखकर वेतन भुगतान करने की मांग की है. इस
संबंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार एवं महासचिव
योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने संयुक्त रूप से अपने पत्रांक संख्या 9/19 दिनांक 6 जून 2019 के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखते हुए कहा है कि वर्ष 2018 में राज्य के 280 उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में विभिन्न विषयों के स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी.उक्त नियुक्ति पत्र में निर्देश दिया गया था कि नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन नियंत्रित पदाधिकारी के द्वारा दो माह के अंदर करवाने के उपरांत किया जायेगा. दुर्भाग्यवश नियंत्रित पदाधिकारी एवं संबंधित संस्थाओं की उदासीनता के कारण विगत 7 महीने बीत जाने के बावजूद अभीतक अधिकांश नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन वंचित होने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पाया है.
योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने संयुक्त रूप से अपने पत्रांक संख्या 9/19 दिनांक 6 जून 2019 के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखते हुए कहा है कि वर्ष 2018 में राज्य के 280 उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में विभिन्न विषयों के स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी.उक्त नियुक्ति पत्र में निर्देश दिया गया था कि नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन नियंत्रित पदाधिकारी के द्वारा दो माह के अंदर करवाने के उपरांत किया जायेगा. दुर्भाग्यवश नियंत्रित पदाधिकारी एवं संबंधित संस्थाओं की उदासीनता के कारण विगत 7 महीने बीत जाने के बावजूद अभीतक अधिकांश नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन वंचित होने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पाया है.
इस वजह से शिक्षकों को घोर आर्थिक
तंगी का सामना करना पड़ रहा है. पत्र में मांग की गयी है कि माध्यमिक
शिक्षा निदेशक अपने स्तर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शपथ पत्र के
आधार पर नवनियुक्त स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का
निर्देश निर्गत किया जाए. साथ ही वेतन भुगतान हेतु आवश्यक आवंटन जिलावार
उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. उक्त पत्र का प्रतिलिपि झारखंड सरकार के
विभागीय मंत्री एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के प्रधान सचिव
को भी दिया गया है.
वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग जिले के सभी
नवनियुक्त प्लस टू के शिक्षकों ने भी संयुक्त रूप से एक आवेदन हजारीबाग
जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. आवेदन में 2018 में नियुक्ति सभी
उत्क्रमित प्लस 2 शिक्षकों का यथाशीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की गयी
है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग करन वाले नवनियुक्त शिक्षकों में बसंत
सिंह, विजय कुमार चौबे, अरुण कुमार, राजेश रंजन दुबे, प्रभात प्रसाद, रंजीत
कुमार दास, अशोक कुमार, शशी कुमार, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र
राम सहित अन्य लोग शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment