About Us

Sponsor

अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षकों ने जताया विरोध, आज डीइअो के समक्ष जतायेंगे विरोध

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 600 शिक्षकों के फरवरी माह का वेतन लटक गया है. कोषागार का लिंक फेल होने की वजह से ऐसा हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की अोर से बिल तैयार कर कोषागार में भेजा गया था, लेकिन वहां लिंक फेल रहने के कारण बिल नहीं निकल सका. जिन शिक्षकों का वेतन लटका है, उनमें अल्पसंख्यक स्कूल, स्थापना अनुमति प्राप्त (अनुदानित), सरकारी, उत्क्रमित, मदरसा व संस्कृत विद्यालय के शिक्षक शामिल हैं.
 
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि निकासी नहीं होने की वजह से वेतन लटक गया है. नये वित्तीय वर्ष के पहले माह में जब उन्हें वेतन मिलेगा, तो उसमें फरवरी का वेतन नहीं दिया जायेगा. इधर, फरवरी महीने का वेतन नहीं दिये जाने की वजह से सोमवार को डीबीएमएस गर्ल्स हाइ स्कूल में मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों ने कुछ देर के लिए मूल्यांकन केंद्र से बाहर निकल कर विरोध जताया.
 

इस दौरान कुछ शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने से जुड़ी बातें भी कही. हालांकि बाद में निर्णय लिया गया कि इस मामले में मंगलवार को अल्पसंख्यक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात करेगा अौर अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपेगा, ताकि शिक्षकों को फरवरी महीने का वेतन मिल सके.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();