About Us

Sponsor

नेटवर्क समस्या, गुरुजी पेड़ व छत पर चढ़कर बनाते हैं हाजरी

मयूरहंड (चतरा) : जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को बेहद हास्यापद व दुर्भाग्यपूर्ण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क नहीं रहने पर शिक्षक पेड़ पर, छत पर और तो और टावर पर चढ़कर अपनी उपस्थिति बनाने को मजबूर हैं।
यह समस्या सबसे अधिक मयूरहंड प्रखंड में आ रही है। प्रखंड में नेटवर्क की सबसे अधिक समस्या है। सरकार ने सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति बनाने के लिए बॉयोमीट्रिक सिस्टम कर दी है। ऐसे में नेटवर्क की समस्या झेल रहे स्कूलों के शिक्षक जैसे ही स्कूल पहुंचते हैं, वैसे ही वे अपनी उपस्थिति बनाने को लेकर परेशान होने लगते हैं। स्कूल परिसर के भीतर जब नेटवर्क रहता है, तो उन्हें इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है, लेकिन जब नेटवर्क नहीं रहता है, तो शिक्षक बॉयोमीट्रिक सिस्टम को लेकर कभी पेड़ पर, तो कभी मकान की छत पर और कभी नेटवर्किंग टावरों पर चढ़कर हाजरी बनाते हैं। प्रखंड में उत्क्रमित मध्य और राजकीयकृत मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 71 है। इनमें से 32 स्कूलों को बायोमीट्रिक सिस्टम दिया गया है। जिसमें पांच से सात स्कूलों में नेटवर्क की समस्या नहीं है। वहां के शिक्षक आसानी से हाजरी बनाते हैं। लेकिन जहां पर नेटवर्क काम नहीं करता है, वहां के शिक्षकों के लिए यह नई मुसीबत है। शिक्षक सुबह के आठ बजते ही उपलब्ध कराई गई बॉयोमीट्रिक मशीन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लग जाते है, ताकि कही विलंब न हो जाए। शिक्षक बताते है कि उपस्थिति बनाने को लेकर अनेक प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है। कभी मशीन में टॉवर की समस्या उत्पन हो जाती है तो कभी सिग्नल ही नहीं आता है। ऐसे में मशीन से उपस्थिति बनाना सिरदर्द सा बन गया है।

यूएमएस बेलखोरी के शिक्षक सुरेश रविदास ने बताया कि बड़ी मशक्कत करने के बाद हाजरी बनती है। इसके लिए कभी पेड़ को, तो कभी छत का सहारा लेना पड़ रहा है। तिलरा यूएमएस के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रदीप मेहता कहते हैं कि जब से बॉयोमीट्रिक सिस्टम आया है, तब से हाजरी बनाने को लेकर परेशान रहते हैं।
:::::::::::::::::
कोट

बॉयोमीट्रिक सिस्टम से हाजरी बनाने को लेकर कुछ दिक्कतें आ रही है। मयूरहंड में नेटवर्क की समस्या है। विभाग को अवगत कराया जाएगा।

रामपति राम, जिला शिक्षा अधीक्षक, चतरा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();