About Us

Sponsor

7वीं वेतनमान की सिफारिशों को लागू करने के लिए शिक्षक कल देंगे धरना

रांची.  रांची यूनिवर्सिटी मुख्यालय में सातवें वेतनमान की सिफारिशों को हूबहू लागू समेत अन्य लंबित डिमांड के निराकरण के लिए शनिवार को विवि शिक्षक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना देंगे। शिक्षकों ने कहा कि 7वें वेतनमान की सिफारिशों को लागू नहीं होने व प्रमोशन देने में सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से शिक्षक आक्रोशित हैं।


पहले भी विरोध दर्ज करा चुके हैं शिक्षक
धरना कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन आफ झारखंड (फुटाज) के बैनर तले किया जाएगा। इससे पहले शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करा चुके हैं। धरना कार्यक्रम में आरयू पीजी शिक्षक संघ, रुक्टा समेत अन्य विवि शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


शिक्षकों को प्रमोशन समय से नहीं मिल रहा
पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरिओम पांडेय और सचिव एलके कुंदन ने कहा कि शिक्षकों को प्रमोशन समय से नहीं मिल रहा है। इस कारण शिक्षकों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। कहा कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण के प्रति सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन गंभीर नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();