About Us

Sponsor

एक अक्टूबर से टैब पर शिक्षकों की उपस्थिति

जामताड़ा : शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों एवं विद्यालय के सफल संचालन में विभाग से मिली जिम्मेदारी के निर्वहन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। सोमवार को एसएसए सभागार में शिक्षा पदाधिकारी व परियोजना कर्मियों की समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी बांके बिहारी ¨सह ने उक्त बातें कही।
उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या व औसतन उपस्थिति की समीक्षा संकुलवार एवं विद्यालयवार किया। अब तक कितने बच्चों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान हुआ है ओर शेष को किस कारण भुगतान बाधित है। सीआरपी को निर्देश दिया कि हर हाल में 1 अक्टूबर से सभी विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की दैनिक उपस्थिति टैब के माध्यम से बनाना सुनिश्चित कराएं। यह भी निर्देश दिया कि सीआरपी विद्यालय भ्रमण कर बच्चों का ग्रे¨डग निर्धारित कर सूची प्रखंड शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराएं। जिले के विभिन्न छह प्रखंडों ं में करीब पांच करोड़ रुपये का समायोजन लंबित है। जेई को निर्देश दिया कि प्रति दिन विद्यालय भ्रमण कर निर्माण कार्य को गति प्रदान करें साथ ही निर्माण कार्य का राशि समायोजन करें। एक पखवारा में कार्य में प्रगति नहीं आई तो कार्रवाई भुगतने को तैयार रहें। बैठक में एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा,बीईईओ सुभाष प्रसाद,बिनोद कुमार पांडेय,जेइ प्रदीप कुमार,उत्तम कुमार मंडल समेत सभी प्रखंड के सीआरपी-बीआरपी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();