About Us

Sponsor

शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें

लोहरदगा : समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें डीसी ने अभियान की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में डीसी ने कहा कि लोहरदगा जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में रखना है। इसके लिए विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव, नियमित उपस्थिति, विद्यालयों में विद्युतीकरण की अद्यतन स्थिति, शौचालय और पेयजल की स्थिति, लर्निंग आउटकम, ओडीएफ से संबंधित, स्मार्ट क्लासेज, कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देना, ज्ञानसेतु प्रशिक्षण में शिक्षकों को दिए गए प्रशिक्षण का वर्गकक्ष में शत प्रतिशत उपयोगिता, विद्यालय निरीक्षण और अनुश्रवण प्रतिवेदन जमा करना जरूरी है। डीसी ने कहा कि उपरोक्त ¨बदुओं पर अमल में लाने और शिक्षा के विकास को लेकर विद्यालयों में शिक्षकों की ससमय और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। डीसी ने कहा कि 02 अक्टूबर 2018 को सभी विद्यालयों में स्वच्छता दिवस मनाया जाना है। अब विद्यालय के निरीक्षण में लर्निंग आउटकम्स के आधार पर बच्चों की दक्षता, गुणवत्ता की जांच की जाएगी। सभी शिक्षक ससमय विद्यालय में पहुंचकर अपने कार्य को निष्पादित करेंगे। बॉयोमीट्रिक उपस्थित पर कहा गया कि समस्या होने पर लिखित जानकारी से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। 23 सितंबर को प्रधानमंत्री भारत सरकार के रांची में आहूत आयुष्मान भारत कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाना है। बैठक में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी दी गई। जिससे तहत 5 लाख का मु़फ्त स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा और मुफ्त ईलाज किया जाएगा।


जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जिले से शिक्षा विभाग के विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य, पारा शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को उक्त कार्यक्रम में भाग लेना है। मौके पर डीईओ सह डीएसई रतन कुमार महावर, एपीओ सुनीला लकड़ा, बीईईओ सीमा कुमारी, सुरेंद्र कुमार ¨सह, अनिल कुमार मिश्र, संतोष ¨सह, राजेंद्र प्रसाद, श्याम चौधरी, अशोक कुमार पांडेय, सरिता एक्का, सपना ¨सह आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();