प्राचार्य व पारा शिक्षक के आपसी विवाद की मार झेल रहे हैं स्‍कूली बच्‍चे - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 22 August 2018

प्राचार्य व पारा शिक्षक के आपसी विवाद की मार झेल रहे हैं स्‍कूली बच्‍चे

Palamu : पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत पतरा खुर्द पंचायत क्षेत्र में संचालित सरकारी विद्यालय प्रधानाध्यापक और पारा शिक्षक के आपसी विवाद के कारण दो दिनों से बंद पड़ा है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जो गलती से स्कूल पहुंच रहे हैं, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।


पतरा खुर्द गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में एक प्रधानाध्यपक व पांच पारा शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालय सोमवार से बंद पड़ा हुआ है. विद्यालय के छात्र प्रतिदिन विद्यालय आते हैं, लेकिन विद्यालय बंद मिलता है. मंगलवार को भी विद्यालय बंद पाया गया तो ग्रामीणों ने मुखिया लल्लू रजवार से इसकी शिकायत की.

मुखिया ने मामला को गंभीरता से लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा को अवगत कराया. बीइइओ ने विद्यालय पहुंचकर पारा शिक्षक एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की और विद्यालय को नियमित रूप से संचालन करने का निर्देश दिया. बीइइओ ने बताया कि एचएच बिनोद राम एवं पारा शिक्षकों के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण विद्यालय बंद था. बकरीद पर्व की छुट्टी के बाद विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई होगी.

इधर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद राम का कहना है कि मैं दो दिनों की छुट्टी स्वीकृत कराकर बाहर हूं. छुट्टी पर जाने से पूर्व विद्यालय के पारा शिक्षकों को चाबी दे रहा था, लेकिन किसी पारा शिक्षक ने नहीं ली.

इसे भी पढ़ेंः पलामू में औसत से बहुत कम बारिश, सुखाड़ जैसे हालात पर राधाकृष्‍ण किशोर ने जतायी चिंता

क्या है आपसी विवाद का कारण

प्रधानाध्यक विनोद राम विद्यालय में योगदान देने के बाद मध्यान्ह भोजन की निगरानी स्वयं करने लगे, जो पारा शिक्षकों को नागवार लगा. पारा शिक्षक स्वयं मध्याह्न भोजन चलाना चाहते थे. इस बात को लेकर पारा शिक्षक एवं एचएम के बीच पूर्व में कई बार आपस में तू तू, मैं मैं भी हो चुका है. जिससे पारा शिक्षक एवं एएचम के बीच संतुलन नहीं बन पा रहा है. नतीजा एचएम के नहीं रहने पर विद्यालय बंद हो गया. इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा.

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved