15 दिनों के भीतर भेजें शिक्षकों की सूची नहीं तो एफिलिएशन खत्म - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 22 August 2018

15 दिनों के भीतर भेजें शिक्षकों की सूची नहीं तो एफिलिएशन खत्म

रांची : मौलाना आजाद कॉलेज में स्नातक स्तर पर संचालित कुड़ुख, नागपुरी व कुरमाली को सत्र 2018-21 संबद्धता विस्तार पर रोक लगा दी गई है। कॉलेज प्रबंधन से कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर उक्त विषयों के शिक्षकों को नियुक्त कर इसकी सूचना विवि प्रशासन को दें।
अन्यथा संबद्धता विस्तार के प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। इसके बाद इस कॉलेज में इन विषयों की पढ़ाई नहीं होगी। यह निर्णय मंगलवार को विवि मुख्यालय में कार्यकारी कुलपति डॉ. कामिनी कुमार की अध्यक्षता में हुई एफिलिएशन कमेटी की बैठक में ली गई। विवि द्वारा पत्र मिलने के 15 दिनों के भीतर शिक्षक नियुक्ति का साक्ष्य देना है। इसके बाद इसे सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया जाएगा। वैसे कॉलेज में बीकॉम के सत्र 2018-21 को स्वीकृति मिल गई। बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. पीके वर्मा, डीआर डॉ. प्रीतम कुमार, डीन डॉ सरस्वती मिश्रा, आरके श्रीवास्तव सहित अन्य थे।

----
कला के अन्य विषयों पर भी संकट
मौलाना आजाद कॉलेज में स्नातक कला की पढ़ाई पर भी संकट मंडरा रहा है। कारण, कला के विषयों के भी शिक्षक नहीं हैं। विवि प्रशासन ने तीन महीने के भीतर कला के सभी विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने को कहा है अन्यथा इनकी स्थाई मान्यता को रद करने पर भी विचार होगा। दरअसल रांची विवि की चार सदस्यीय टीम डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा की अध्यक्षता में बीते 4 जुलाई को निरीक्षण के लिए कॉलेज गई थी। टीम ने पाया कि पीजी कला में शिक्षक नहीं है। टीम में मानविकी व कॉमर्स डीन तथा टीआरएल हेड डॉ. त्रिवेणीनाथ साहू थे।

---
34 की जगह हैं आठ शिक्षक
मौलाना आजाद कॉलेज में शिक्षकों के स्वीकृत पद 34 हैं, जबकि कार्यरत शिक्षक केवल आठ हैं। यानी 26 पद खाली हैं। आठ में तीन शिक्षक बीकॉम के थे। कॉलेज प्रबंधन ने विवि प्रशासन को कहा था कि टीआरएल में गेस्ट फैकल्टी हैं, लेकिन जब निरीक्षण टीम कॉलेज पहुंची तो कोई गेस्ट फैकल्टी नहीं थे। टीम ने कहा था कि गेस्ट फैकल्टी के भरोसे एफिलिएशन नहीं दिया जा सकता है।
----
गोस्सनर कॉलेज में 14 नए पीजी विषय
गोस्सनर कॉलेज में सत्र 2018-20 से 14 नए पीजी कोर्स शुरू होंगे। कमेटी में कोर्स संचालन को स्वीकृति दे दी गई। यहां एमए में ¨हदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, इकोनोमिक्स, भूगोल तथा एंथ्रोपलॉजी की पढ़ाई होगी। इसी तरह एमएससी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, जियोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी व बीकॉम को स्वीकृति दी गई। केओ कॉलेज रातू बीए, बीकॉम व बीएससी कोर्स को 2018-21 के लिए स्वीकृति दी गई। संत पॉल कॉलेज में बीए, बीकॉम व बीएससी कोर्स को सत्र 2018-21 के लिए स्वीकृति। योगदा सत्संग कॉलेज में एमकॉम सत्र 2018-20 का संचालन होगा।
---------------
इन पर भी लगी मुहर
-डेंटल कॉलेज ऑफ रिम्स की बीडीएस कोर्स को सत्र 2017-18 की मान्यता दी गई।
- बैठक में पीएचडी के आठ शोधार्थियों के रिजल्ट प्रकाशन की स्वीकृति मिली।
-एसजीएम कॉलेज पंडरा में बीएससी सत्र 2018-20 को अवधि विस्तार।
- आरटीसी कॉलेज ओरमांझी में बीए, बीकॉम को 2018-21 का अवधि विस्तार।
- शाइन अब्र्दुर रज्जाक अंसारी इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर इरबा के बीएससी नर्सिग, पोस्ट बेसिक नर्सिग व एमएससी नर्सिग कोर्स को सत्र 2017-18 के लिए अवधि विस्तार।
- नर्सिग कॉलेज ऑफ रिम्स, संत बरनवास हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिग रांची तथा फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिग इरबा को सत्र 2017-18 के लिए बीएससी व बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिग को मान्यता दी गई।
-मनरखन महतो बीएड कॉलेज में एमएड कोर्स को सत्र 2017-18 की मान्यता।
-बसिया कॉलेज में बीए जेनरल व ऑनर्स को सत्र 2018-21 के लिए स्वीकृति।
-डुमरी कॉलेज में सत्र 2018-21 के लिए बीए व बीकॉम कोर्स को स्वीकृति।

- एसके बागे कॉलेज कोलिबेरा को बीकॉम कोर्स को स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved