देवघर/जमशेदपुर : झारखंड के दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए किया गया है. इनमें जमशेदपुर के लोयोला स्कूल की टीचर सह रजिस्ट्रार
जयंती शेषाद्री और प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर (देवघर) के प्रभारी
प्रधानाध्यापक अरविंद राज जेजवाड़े शामिल हैं.
जयंती शेषाद्री को आइसीएसइ संवर्ग में यह पुरस्कार प्रदान किया
जायेगा. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में शिक्षक दिवस (पांच सितंबर) पर
आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू इन्हें सम्मानित करेंगे.
इससे पहले चार सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षक
पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों को संबोधित करेंगे.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इस वर्ष झारखंड से 42 शिक्षकों ने
आवेदन जमा किया था. इनमें से तीन शिक्षकों के नाम की अनुशंसा राज्य सरकार
ने की थी.
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार
रुपये व रजत पदक दिया जायेगा. अरविंद राज जेजवाड़े ने वर्ष 2009 में
बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान दिया था. स्कूल के पास अपनी
जमीन नहीं थी.
गांव के लोगों ने 53 डिसमिल जमीन दान में दी. सरकारी स्कूल और
शिक्षकों के प्रति माता-पिता, अभिभावकों और समाज के लोगों की सोच बदलने
में इन्होंने अहम भूमिका निभायी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और बेहतर
परिणाम के कारण उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्होंने
अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया.
गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च करूंगी पुरस्कार की राशि : जयंती शेषाद्री
जयंती शेषाद्री ने प्रभात खबर से कहा कि मिलनेवाली पुरस्कार की राशि
का इस्तेमाल निजी खर्च के लिए नहीं करेंगी. जेसुइट सोसाइटी की ओर से
चलनेवाले एजुकेशन रिसोर्स सेंटर में पढ़ाई करनेवाले गरीब बच्चों की शिक्षा
में उक्त राशि का इस्तेमाल किया जायेगा.
No comments:
Post a Comment