About Us

Sponsor

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति में भी रिक्त रहेंगे बड़ी संख्या में पद

रांची : प्लस टू स्कूलों की तरह माध्यमिक स्कूलों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति में भी बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाने की संभावना है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 17,572 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा ली है, जिनमें एक चौथाई पद (4,393) तीन साल तक सेवा दे चुके प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं। इन आरक्षित पदों में से पद रिक्त रह जाने की संभावना है।

बताया जाता है कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों के विरुद्ध बहुत कम संख्या में शिक्षकों ने आवेदन भरे हैं। जिन शिक्षकों ने आवेदन भरे हैं उनमें से भी कितने इस परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंक ला पाएंगे, इसपर भी निर्भर करेगा। कम संख्या में शिक्षकों के इस परीक्षा में शामिल होने के पीछे यह आधार दिया जा रहा है कि 2009 में हुई नियुक्ति में महज 371 शिक्षक ही नियुक्त हुए थे। दूसरी तरफ, 2015-16 में नियुक्त शिक्षक तीन साल की सेवा पूरी नहीं होने से इसमें शामिल होने से वंचित हो गए थे। इधर, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए मुख्य विषय में सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसद तथा एससी-एसटी के लिए 45 फीसद अंक लाना अनिवार्य किया गया है। हिन्दी तथा सामान्य अध्ययन का पहला पत्र क्वालिफाइंग है, जिसमें 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य है।

आरक्षित पद भी सीधी भर्ती से भरने की मांग
हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भी प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित पद खाली रह जाने की संभावना को देखते हुए प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों में से रिक्त रह जाने वाले पदों को सीधी भर्ती से भरने की मांग हो रही है। नियुक्ति नियमावली में भी प्रावधान किया गया है कि शिक्षकों के लिए आरक्षित पद रिक्त रह जाने पर उन्हें सीधी भर्ती से भरने की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उसमें यह स्पष्ट नहीं है कि उन पदों को इसी प्रतियोगिता परीक्षा से भरा जाएगा।
मंत्रियों से लगा चुके हैं गुहार


सीधी भर्ती के अभ्यर्थी इसी परीक्षा में ही रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने की मांग को लेकर मंत्री सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा तथा सीपी सिंह से भी गुहार लगा चुके हैं। शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने भी अभ्यर्थियों को इसपर विभागीय अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();