About Us

Sponsor

शिक्षकों के साथ ही छात्रों की भी बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य करें

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड संकाय में शिक्षकों की बायोमैट्रिक हाजिरी बनाने की सिफारिश प्रिंसिपल डॉ एनआर चक्रवर्ती से की गई है। इसे लेकर विभाग के इंचार्ज डॉ. संजीव कुमार सिंह ने प्रिंसिपल को पत्र लिखा है।
इसमें कहा गया है कि बीएड संकाय में शिक्षक और कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक हाजिरी की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि सभी की उपस्थिति को पारदर्शी बनाया जा सके। मालूम हो कि झारखंड सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव ने पहले ही सभी प्रीमियर कॉलेजों में अप्रैल से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का डाटा बेस तैयार करने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लागू करने का आदेश दिया था। इसके आलोक में कोल्हान विवि ने भी को-ऑपरेटिव कॉलेज को यह व्यवस्था शिक्षकों के साथ छात्रों के लिए भी लागू करने को कहा है। लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। इस बीच कॅालेज के ही अलग-अलग विभागों द्वारा अब इसकी मांग की जाने लगी है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();