जमशेदपुर । जमशेदपुर के
करनडीह स्थित एलबीएसम कॉलेज में छात्र और शिक्षक के बीच हुई एक छोटी सी
विवाद ने राजनीतिक रूप धारण कर लिया है।
छात्र, प्रबन्धक व शिक्षकों के बीच
हुई बैठक में छात्र नेताओं द्वारा जमकर बवाल किया गया जिससे कॉलेज के प्रिंसिंपल छात्र नेताओंं के इस हरकत से नाराज होकर कॉलेज से भाग खड़े हुए ।जमशेदपुर : फुटपाथ दुकानदार को स्थान आवंटित कराने की मांग
दरअसल यह मामला महिला स्टाफ रूम में
छात्र नेता द्वारा घुस कर कॉलेज के ही शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने
को लेकर था, जिसके बाद शिक्षिका ने इस मामले की जानकारी प्रिंसिंपल को दी।
प्रिंसिंपल द्वारा इस मामले को लेकर तीनों पक्ष की बैठक बुलाई थी जिस दौरान
छात्र नेताओं द्वारा शिक्षिका को निष्कासित करने की मांग की गई थी।
इस पूरे प्रकरण में प्रिंसिंपल ने छात्र नेताओं को समझने का प्रयास किया, लेकिन राजनीति में आये छात्र उनकी बात मानने से इनकार करते हुये जोरदार हंगामा किया।
पूरे मामले में प्रिंसिंपल का कहना है कि
कॉलेज में बाहर के छात्र नेता जो इस कॉलेज में नहीं पढ़ते हैं, वो जबरन
शिक्षक व कर्मचारियों को डराया धमकाया करते हैं, उसी कारण मामले ने इतना
तूल पकड़ा।
आपको बता दें कि कॉलेज में तीन महिला
प्रोफ़ेसर हैं जिनका कहना है कि छात्र संघ चुनाव के बाद डर का माहौल
व्याप्त्ा है और छात्र नेताओं द्वारा अपमानित होना पड़ता है जिससे
शिक्षकों के अध्यापन कार्य में प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment