About Us

Sponsor

नव नियुक्त शिक्षकों को 9 माह से वेतन नहीं, रोष

गढ़वा: झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ गढ़वा इकाई की एक बैठक गो¨वद प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई। जिसमें जिले के सभी प्लस टू शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता ध्रुव कुमार झा ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के  प्रमंडलीय अध्यक्ष विश्व विजय ¨सह मौजूद थे।
बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों को 9 महीने हो जाने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया। जबकि अधिकांश शिक्षकों का प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है। इन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लेटलतीफी के कारण इन शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ में सम्मिलित होना चाहते हैं। इस मौके पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा की गई। प्रमंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी अपने अधिकार की बात ही न करें। बल्कि अपने कर्तव्यों को भी समझें। इसमे शिक्षकों ने आपसी सहयोग से दूसरे विद्यालयों के छात्रों को भी एक निश्चित जगह पर इकंट्टा करके उन्हें पढ़ने में सहयोग करेंगे। किसी भी स्थिती में 75 प्रतिशत से कम उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म नहीं भरने नहीं दिया जाय। साथ ही कक्षा में लगातार टेस्ट लेकर उनके गलतियों को सुधारा जाय। डीईओ कार्यालय मे भ्रष्टाचार के मामले में सभी शिक्षकों से एकजुट होकर सामना करने की बात की। बैठक का संचालन रमाशंकर देव तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव पुरुषोत्तम कुमार पाठक ने किया। मौके पर मौजूद शिक्षकों में उपाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, संगठन मंत्री ब्रिजेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव सत्येंद्र प्रताप ¨सह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार तिवारी, दिलीप पोद्दार, विनोद ¨सह, विकास प्रजापति, जरद हुसैन, जितेंद्र पाल, अलोक कुमार, अभिषेक पाठक, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, सनिग्रही, हेमेंद्र दास, शाहनवाज अख्तर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक पृथ्वीराज वर्मा, सुरजीत पांडेय, पारसनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();