About Us

Sponsor

दारोगा भर्ती परीक्षा में जिले के आधा दर्जन अभ्यर्थी सफल रहे

कोडरमा | दारोगा भर्ती परीक्षा में जिले के आधा दर्जन अभ्यर्थी सफल रहे है। एचीवर्स एकेडमी के दो छात्रों का चयन दारोगा पद के लिए हुआ। जिन छात्रों का चयन हुआ है उनमें असनाबाद निवासी राजीव कुमार व बेकोबार निवासी ऋषि कुमार का नाम शामिल है।
छात्राें के इस उपलब्धि पर संस्था के फाउंडर शशि कुमार ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। छात्र राजीव कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता वार्ड पार्षद घनश्याम तुरी व अपने मित्र सद्दाम को दिया है। उन्होंने कहा कि संस्था के सही मार्गदर्शन के कारण उन्हें यह सफलता मिली है। वहीं ऋषि कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के शिक्षकों व पिता रामेश्वर राणा को दिया है। उल्लेखनीय हो कि इस परीक्षा में पूरे देश से सिर्फ 2645 छात्रों का चयन हुआ है। संस्था के निदेशक वीरेंद्र कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं जयनगर प्रखंड के गोहाल निवासी आकाश पांडेय, पहाड़पुर निवासी नारायण यादव, बाघमारा निवासी अमित कुमार व रूपायडीह निवासी सुनिल कुमार यादव का भी दारोगा पद पर चयन हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();